गाजियाबाद में 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या

पीड़ित की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है। घटना का वीडियो इन दनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।;

Update: 2020-12-30 08:07 GMT

गाजियाबाद। लोनी इलाके में एक 23 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बीते सोमवार को अंकुर विहार इलाके में हुई। पीड़ित की पहचान अजय कुमार के रूप में की गई है। घटना का वीडियो इन दनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सूत्रों के मुताबिक जब कुछ लोग युवक की पिटाई कर रहे थे तो कोई भी मदद के लिए वहां नहीं पहुंचा। बल्कि उल्टा लोग घटना का वीडियो बनाने में व्यवस्त हो गए। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें दो लोगों को लोहे की छड़ों से युवक को मारते हुए देखा जा सकता है। युवक खून से लथपथ पूल की सड़क पर पड़ा था। मामले के दोनों आरोपियों की पहचान दिल्ली के सरिता विहार निवासी 21 वर्षीय गोविंद शर्मा और उनके 22 वर्षीय दोस्त अमित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की रिपोर्ट के अनुसार, गोविंद पिछले कई सालों से लोनी मंदिर के बाहर फूल बेच रहा था। हालांकि मृतक अजय ने आठ महीने पहले अपनी दुकान खोलने के बाद अपने व्यवसाय को काफी बढ़ा लिया था। इसके चलते गोविंद के व्यावसाय पर असर पड़ रहा था। इससे नाराज होकर गोविंद ने अपने दोस्त अमित के साथ हत्या की योजना बनाई थी। आरोपी ने अजय पर तब हमला किया जब वह अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जाने के लिए एक आॅटो-रिक्शा पर सवार हुआ। आरोपियों ने अजय को वाहन से बाहर खींच लिया और लोहे की छड़ों से उसकी पिटाई की। मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

Similar News