यूपी पुलिस-मेरठ में 24 घंटे में ढूंढ निकाला 7 माह का अपहृत मासूम
बड़े भाई के हाथों से 6 माह के बच्चे का अपहरण कर उसको 3 लाख रुपये में बेच दिया गया, पुलिस ने इस बच्चे को सकुशल बरामद करने का बीड़ा उठाया और मात्र 24 घंटे में ही मुठभेड़ में अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया। बच्चे को पाकर परिवार फूले नहीं समाया।;
मेरठ। खाकी को अमानवीय, अभद्र और निरंकुश ना जाने कितने नकारात्मक स्वरूप में पेश किया जाता है, लेकिन खाकी के पीछे एक संवेदनशील इंसान भी होता है। एक मासूम को उसके बड़े भाई की गोद से छीनकर बदमाश अपहरण कर ले गये, बिलखते मां-बाप पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस की संवेदना जाग उठी और इस मासूम को बचाने के लिए मेरठ जनपद की पूरी फोर्स को एक्टिव मोड पर लाकर खड़ा कर दिया गया। नतीजा यह हुआ कि बिकने के बाद भी इस मासूम को पुलिस ने सकुशल बरामद करने के साथ ही अपहरणकर्ता के पैर में पीतल ठोंककर उसको भी सबक सिखाने का काम किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र में किए गए 7 माह के बच्चे के अपहरण के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को दबोचा है। जिसकी निशानदेही पर बच्चे को भी बरामद कर लिया गया। पुलिस की माने तो आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर उसे 3 लाख रुपये में बेच दिया था। कैली गांव निवासी शाहिद ने बताया कि शुक्रवार को वह काम पर गया हुआ था। इस दौरान पत्नी नगमा व बड़ा बेटा समर व छह माह का बेटा शाहदत घर पर थे। पत्नी घर पर काम कर रही थी तो बड़ा बेटा छोटे भाई को गोद में लेकर खेलते-खेलते सड़क पर चला गया। घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो युवकों ने छह माह के शाहदत को समर की गोद से जबरन छीन लिया और भाग निकले। रोते हुए समर घर पहुंचा और मां को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी तरह उसने शाहिद को जानकारी दी।
#CrackDownMeerutPolice थाना दौराला व कंकरखेड़ा पुलिस टीम द्वारा मात्र 02 घण्टे के अन्दर 07 माह के बच्चे का अपहरण करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद । @operationsmile #UPPolice @Uppolice @dgpup@adgzonemeerut @igrangemeerut @SurajRai_IPS @ArvindDysp pic.twitter.com/yTgnM2orIg
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) February 27, 2021
घर पहुंचे शाहिद ने परिजनों के साथ मिलकर गांव में बच्चे व बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने घटना के लगभग पांच घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने वायरलैस कर सभी थानों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बाइक सवारों अपहरणकर्ताओं की तलाश में जंगल व आसपास के गांवों में तलाश की, लेकिन देर रात तक भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका। सीओ दौराला संजीव दीक्षित रात भर इस आपरेशन की निगरानी करते रहे। पूरी रात मेरठ जनपद की पुलिस को एक्टिव मोड पर रखा गया और सुबह होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे में शाहिद की गोद में उसके अपहृत पुत्र को सकुशल पहुंचाने में सफलता पाई।
एसएचओ दौराला इंस्पेक्टर किरणपाल सिंह ने बताया कि आज बच्चे को अगवा करने वाले बदमाश हाशिम से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। घायल अवस्था में हाशिम को गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि बच्चे को 3 लाख रुपये में बेच दिया गया है और बच्चे को बाहर ले जाने की तैयारी है। पुलिस टीम ने बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों तक पहुंचाया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं। इस गुडवर्क में दौराला थाने के एसएसआई महेन्द्र सिंह, एसआई सुखवीर सिंह, सिपाही गौरव कुमार व प्रदीप कुमार के अलावा कंकरखेड़ा थाना की पुलिस टीम भी शामिल रही।