जानसठ में युवक ने टायरों की दुकान में की आत्महत्या

प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है;

Update: 2025-02-17 11:31 GMT

मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे में स्थित एक पुराने टायरों की दुकान में आज सवेरे एक युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। कहा जा रहा है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दुकान खुलने पर युवक फांसी पर लटका हुआ मिला। इससे परिजनों में कोहराम मचा गया तो वहीं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

कस्बा जानसठ का रहने वाला युवक 28 वर्षीय रहमान मोरना मार्ग पर पुराने टायर की दुकान करता था। सोमवार को सुबह रहमान का शव उसकी दुकान में ही फांसी पर लटका हुआ मिला। इसकी खबर से सनसनी फैल गई और लोगों का हुजूम दुकान में जमा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और वीडियाग्राफी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसएचओ जानसठ ने बताया कि रहमान कस्बे का ही रहने वाला था, उसका शव फांसी पर दुकान में लटका मिला। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Similar News