राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर को मिलेगा स्पेशल अवार्ड

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ कार्य किया गया है।;

Update: 2024-01-24 10:21 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जनपद में उत्कृष्ट सफलता के साथ संचालित करने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा स्पेशल अवार्ड के लिए चुना है। उनको 25 जनवरी को लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में यह अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। यूपी के केवल चार जनपदों को ही यह स्पेशल अवार्ड मिला है, जबकि यह अवार्ड पाने वाले नरेन्द्र बहादुर सिंह यूपी के तीन एडीएम में शामिल हैं।

जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में चलाये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ कार्य किया गया है। इसमें मतदाताओं का जेंडर रेश्यो, एपिक रेश्यो, नवमतदाता संख्या में बढ़ोतरी, युवा मतदाताओं में जागरुकता आदि श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धि पाये जाने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उनको स्पेशल अवार्ड श्रेणी में नामित किया गया है। इस श्रेणी में मुजफ्फरनगर सहित यूपी के केवल चार जनपदों को यह अवार्ड मिलने जा रहा है। इसमें शामली, रामपुर और मथुरा भी शामिल हैं।

यूपी में पीसीएस नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित केवल तीन एडीएम को ही इस स्पेशल अवार्ड में नामित किया गया है। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर ने बताया कि 5 जनवरी 2024 तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत जारी आंकड़ों के आधार पर ही मुजफ्फरनगर में हुए उपलब्धिपरक कार्य को लेकर उनको स्पेशल अवार्ड के लिए नामित किया गया है। मुख्य राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा 25 जनवरी को यह अवार्ड दिया जायेगा। उन्होंने इस अवार्ड के लिए निर्वाचन विभाग के साथ ही जिले के सभी अफसरों और निर्वाचन कार्य में जुड़े कर्मचारियों के परिश्रम को श्रेय देते हुए उनकी प्रशंसा भी की है। 

Similar News