रेप के बाद आरोपियों गांव में घूमकर पीड़िता के परिवार का उड़ाया मजाक
गांव के ही एक स्वजातीय युवक ने किशोरी को कमरे में ले जाकर रेप किया। रविवार को आरोपी युवक ने किशोरी के परिवार का गांव में जमकर का गांव में घूम घूमकर मजाक उडाया।;
बहराइच। एक शर्मनाक मामले में दरिंदों ने लड़की को अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी युवक ने पूरे गांव में घूमकर पीड़िता के परिवार की खिल्ली उड़ाई। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद रविवार देर रात दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
पुलिस के अनुसार रामगांव थाने के एक गांव निवासी व्यक्ति का परिवार शनिवार को बाहर था। आरोप है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। गांव के ही एक स्वजातीय युवक ने किशोरी को कमरे में ले जाकर रेप किया। रविवार को आरोपी युवक ने किशोरी के परिवार का गांव में जमकर का गांव में घूम घूमकर मजाक उडाया। किशोरी का परिवार जब गांव आया तो उन्हें इसकी भनक लगी। तो वह युवक के परिजनों से गिला करने गए। तो वहां दोनो पक्षों में मारपीट हो गई। लड़की के पिता की ओर से रविवार रात में युवक सहित 7 को नामजद कर बलवा, मारपीट, रेप, पाक्सो की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। महिला सिपाही की अभिरक्षा में किशोरी को मेडिकल को भेजा गया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में 4 को नामजद कर केस दर्ज कर लिया गया है।