बिट्टू बजरंगी की हत्या को लेकर क्रांतिसेना में रोष

डीएम कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हरियाणा के सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन;

Update: 2024-01-11 10:41 GMT

मुजफ्फरनगर। हरियाणा में बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल की निर्मम हत्या के विरोध में गुरूवार को क्रान्ति सेना ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व मंडल अध्यक्ष शरद कपूर के संयुक्त नेतृत्व में आज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा, इसमें कहा गया कि 14 दिसंबर 2023 को हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल के हत्यारों को गिरफ्तार करने के साथ ही पीड़ित परिजनों को 50 लख रुपए की मदद सरकार त्वरित आधार पर दे। प्रदर्शन से पूर्व क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी क्रांति सेना के राष्ट्रीय कार्यालय प्रकाश चैकपर एकत्रित हुए और वहां से जुलूस के रूप में मुख्य मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कंपाउंड पर पहुंचे और प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर क्रांति सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद हिंदू नेताओं पर जानलेवा हमले व उनके परिवारजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन हरियाणा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं चल रही हैं। मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उसके बावजूद भी हिंदू नेता सुरक्षित नहीं है। आज क्रांति सेना के द्वारा बिट्टू बजरंगी के भाई महेश पांचाल के हत्यारों को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया और चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द महेश पांचाल के हत्यारे गिरफ्तार ना हुई तो क्रांति सेना सड़कों पर उतरकर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से चैधरी शक्ति सिंह, मुकेश त्यागी, राजेश कश्यप, देवेंद्र चैहान, संजीव वर्मा, नरेंद्र शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, शंकी शर्मा, सचिन जोगी, मंगतराम, दीपक धीमान, भुवन मिश्रा, अर्जुन मालिक, सुशील कुमार, अमित कश्यप, रोहन धीमान, बबलू ठाकुर, मुल्क राज, शिवम पंडित, सनी वर्मा, हेमंत पंडित, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शुभम त्यागी, आदित्य कश्यप, विशाल चैधरी, दीपक कुमार, पुष्पेंद्र सैनी, विपुल गुप्ता, हेमंत कश्यप, संदीप शशि आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Similar News