पालिका इण्टर काॅलेज में राम भजन पर झूमी अंजू अग्रवाल, मीनाक्षी स्वरूप से की यह डिमांड

नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व चेयरमैन पर बरसे फूल

Update: 2024-01-26 12:35 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की पूर्व अध्यक्ष रहीं अंजू अग्रवाल शुक्रवार को नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं। यहां उनको बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तो वहीं छात्राओं द्वारा राम भजन ‘मेरे घर राम आये हैं’ और देशभक्ति गीत पर जब नृत्य प्रस्तुति दी गई तो पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल भी खुद को रोक नहीं पाई और छात्राओं व शिक्षिकाओं के साथ जमकर नृत्य किया। इस दौरान पालिका के कुछ सभासद भी मौजूद रहे।


नगरपालिका परिषद् के अधीन संचालित होने वाले नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि यहां पर सवेरे पालिका ईओ हेमराज सिंह सभासदों के साथ ध्वजारोहण करके गये थे, लेकिन दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची।

कार्यवाहक प्रधानाचार्या कु. सुमित्रा सिंह और शिक्षिकाओं ने उनका स्वागत किया। छात्राओं ने पुष्प बरसाकर अभिनन्दन किया। शाॅल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित भी किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल अपने पुराने अंदाज में नजर आई। उन्होंने रामभजन और देशभक्ति गीतों पर छात्राओं और विद्यालय की शिक्षिकाओं के साथ जमकर नृत्य किया तो वहीं अपने कार्यकाल में कराये गये कार्यों को भी सभी के सामने रखा।


कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा देश राममय था और आज देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण है। हमने अपने कार्यकाल में इस विद्यालय को संवारने के लिए करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से विकास एवं निर्माण कार्य करायें। मुझे आशा है कि अब मीनाक्षी स्वरूप इस विद्यालय को बेहतर करने का काम करेंगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये विद्यालय दिन दूनी रात चैगुनी तरक्की करता रहा।

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि पालिका का काॅलेज सुमित्रा सिंह के नेतृत्व में तरक्की कर रहा है। पहले काफी बच्चे यहां से निकल गये थे, लेकिन चार-पांच साल से उन्होंने इसे बखूबी संभाला है। इस काॅलेज को संभालने में विद्यालय की टीचरों का भी बड़ा योगदान है। आज यहां पर नगरपालिका कन्या इण्टर काॅलेज की छात्राओं के साथ ही दूसरे विद्यालयों की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। आज यहां पर आकर काफी अच्छा लगा। हमने भी इस विद्यालय को निखारने के लिए काफी काम कराया। विद्यालय आज अच्छा चल रहा है, यह देखकर हमें प्रसन्नता हुई है। रामभजन पर छात्राओं और शिक्षिकाओं के साथ नृत्य करने के सवाल को वो अपने चिरपरिचत अंदाज में टाल गई। कार्यक्रम में जीसी इण्टर काॅलेज के प्रिंसीपल विजय शर्मा, सभासदपति शोभित गुप्ता, गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू सहित दूसरे काॅलेजों के शिक्षक एवं शिक्षकगण भी मौजूद रहे। प्रधानाचार्या सुमित्रा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Similar News