MUZAFFARNAGAR-प्रेम प्रसंग में एएनएम की गर्दन काटकर हत्या
स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने के लिए बस स्टैण्ड पर खड़ी थी महिला, हमला करने के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने के लिए खाया जहर;
मुजफ्फरनगर। बस स्टैंड पर एक महिला को बलकटी से काटा देने की घटना के बाद दहशत का माहौल कायम हो गया। महिला पर हमला करने के बाद व्यक्ति ने जहर खा लिया। ये घटना रतनपुरी के बड़सू गांव के बस स्टैंड पर घटित हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल भेजा लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव में बस स्टैंड पर सरेराह बल्कटी से काटकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित ने स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया। मृतका स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात है। सरेराह वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव बड़सू निवासी अनुसूचित वर्ग की सुषमा पत्नी रामकुमार शामली जनपद के कांधला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम है। मंगलवार सवा दस बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी। तभी गांव का रहने वाला सुबोध पुत्र लाल सिंह बाइक पर सवार होकर महिला के पास पहुंचा। पहले उससे कुछ क्षण के लिए बात की, इसके बाद बल्कटी उठाकर उसके सिर पर कई प्रहार किए।
सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला को मरणासन्न हालत छोड़ कर आरोपित ने स्वयं भी जहरीला पदार्थ खा लिया और उसके पास बैठ गया। सरेआम वारदात से गांव में अफरातफरी मच गई। हत्या की सूचना पर तत्काल रतनपुरी थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल स्कूल में भर्ती कराया है। मृतका सुषमा तीन बच्चों की मां है, जबकि आरोपित व्यक्ति विधुर है। दोनों अनुसूचित वर्ग से हैं। थानाध्यक्ष रतनपुरी ने बताया कि प्रथम छृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस दोनों के स्वजन से पूछताछ कर रही है।