अखिलेश यादव से आजम खां पर पूछा सवाल, हो गया बवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसके बाद जब न्यूज चैनल वालों ने उनको रोककर सवाल करने चाहे तो वह भड़क गये।;
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरादाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इसके बाद जब न्यूज चैनल वालों ने उनको रोककर सवाल करने चाहे तो वह भड़क गये। एक पत्रकार ने आजम खां को लेकर जब उनसे सवाल किया तो उनको गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने पत्रकार को खरी खोटी सुनाई। इसी बीच अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से धक्का मुक्की करते हुए उनको गिरा दिया। इस सारे प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सपा नेताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने के आरोप लगाये हैं।
सवाल पूछने पर पत्रकारों से अभद्रता करना समाजवादी पार्टी में चलन सा हो गया है। ताज़ा घटना संभल की है। देखिए ज़रा.... pic.twitter.com/YA7KTxnDEL
— sanjay tripathi (@sanjayjourno) March 11, 2021
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। आरोप है कि पत्रकारों को अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछे जाने से भी रोका गया। वहीं दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। राशिद सिद्दीकी ने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव को घटना के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। यूनियन शीघ्र ही बैठक करके आंदोलन की रणनीति तैयार करेगीस प्रशासन को फरीद शम्सी के अच्छे उपचार की व्यवस्था करनी चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की प्रेस वार्ता, मुरादाबाद LIVE https://t.co/DmV0U5zeg3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 11, 2021
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश के सामने किसी पत्रकार के साथ बदसलूकी हुई हो। इससे पहले खुद यूपी के पूर्व सीएम ने सवाल पूछने वाले एक रिपोर्टर से कहा था कि तुम कितने में बिके हुए हो। लगभग एक हफ्ता पहले हाथरस में छेड़छाड़ के मामले में जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया तो अखिलेश ने कहा था कि बस इतने में बिक गए तुम। जो तुम बिक गए हो तो अपने चैनल का नाम बता दीजिए। अगर हैसियत हो तो बताओ। इसको लेकर भी पत्रकार संगठनों ने अखिलेश यादव के व्यवहार की निंदा की थी।