बैंड-डीजे बजाने वालों का निकाह पढ़ाने पर रोक
मुजफ्फरनगर जनपद में मुस्लिमों में शादी ब्याह के दौरान बैंड, डीजे बजाने और आतिशबाजी छुड़ाने का कार्य को रोकने और सादगी से शादी के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए अब धर्मगुरूओं ने पाबंदी का ऐलान किया है। जिस शादी में बैंड डीजे बजाये गये तो उन शादियों में लड़के व लड़की का निकाह नहीं पढ़ाने का निर्णय धर्मगुरूओं ने लिया है।;
मुजफ्फरनगर। मुस्लिमों में शादी ब्याह के दौरान बैंड, डीजे बजाने और आतिशबाजी छुड़ाने का कार्य को रोकने और सादगी से शादी के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए अब धर्मगुरूओं ने पाबंदी का ऐलान किया है। जिस शादी में बैंड डीजे बजाये गये तो उन शादियों में लड़के व लड़की का निकाह नहीं पढ़ाने का निर्णय धर्मगुरूओं ने लिया है।
बुढ़ाना की जमियतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद उमरपुर के मौहतमिम मौलाना मुहम्मद सैफुल्लाह मजाहिरी ने कहा कि जिस शादी निकाह में नाच-गाना होगा, बेन्ड-बाजा व डीजे बजेगा, आतिशबाजी की जाएगी, परदे का एहतराम नहीं होगा, फिजूलखर्ची की जायेगी या फिर बेजा रस्मों-रिवाज होंगे वहां पर कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़ाएंगे और एहले मिल्लत ऐसी शादियों में शिरकत भी नहीं करेंगे।
मौहतमिम सैफुल्लाह आज गुरुवार की सुबह बुढ़ाना ब्लाक के गांव उमरपुर में स्थित जमियतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में गांव उमरपुर की सभी मस्जिदों के इमामों की एक बैठक में उक्त बातें सर्व सम्मति से तय होने के बाद बता रहे थे। यहां पर जामा मस्जिद उमरपुर के इमाम मुफ्ती मुहम्मद असरार ने भी उक्त बातों की ताईद की।
बैठक में सामाजिक बुराईयों को भी दूूर करने की चर्चा हुई। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से कारी मोहम्मद अब्दुल्लाह कासमी, कारी मोहम्मद उस्मान, हाफिज महबूब आलम, हाफिज मोहम्मद मुस्तफा, हाफिज मौहम्मद मुर्तुजा, कारी मोहम्मद इमरान व कारी मोहम्मद शाहनवाज आदि इमाम मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह व संचालन कारी मोहम्मद शाहनवाज ने सफलतापूर्वक किया।