MUZAFFARNAGAR-बुढ़ाना महिला थाना प्रभारी साधना लाइन हाजिर

एसएसपी अभिषेक सिंह ने जिले की एकमात्र महिला थानाध्यक्ष को भी हटाया, रामराज में नये थानाध्यक्ष की तैनाती;

Update: 2024-02-07 10:25 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने देर रात पुलिस उप निरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इसमें जिले में एक थाने में तैनात एकमात्र महिला थानाध्यक्ष को भी हटाकर वहां पर पुरूष थानाध्यक्ष की तैनाती कर दी है। वहीं बुढ़ाना महिला थाने पर तैनात उप निरीक्षक साधना चैधरी को एसएसपी ने लाइन हाजिर करते हुए कई महिला उप निरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रामराज की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर सीता सिंह को महिला थाना प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर सीता जनपद में एकमात्र थाना प्रभारी थीं, उनसे यह चार्ज ले लिया गया है। अब वो महिला थाने में महिला सम्बंधी मामलों को देखने का काम करेंगी। वहीं तितावी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रामकुमार सिंह को रामराज थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने बुढ़ाना के महिला थाने की प्रभारी उप निरीक्षक साधना चैधरी को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है, वहीं सुमन शर्मा को बुढ़ाना में महिला थाने की प्रभारी बनाया गया है। महिला थाने की थानाध्यक्ष ज्योति यादव को खतौली में स्थित रिपोर्टिंग महिला पुलिस चैकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Similar News