कार में बैठा था सीए, क्रेन से उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस
बसपा नेता और चार्टड अकाउंटेंट विक्रांत त्यागी अपनी पत्नी बीमार पत्नी नेहा त्यागी का आॅपरेशन के लिए कचहरी पुल स्थित डाॅ. कानन त्यागी के यहां लाए थे।;
मेरठ । पुलिस की एक अजीब हरकत उस समय सामने आई जब उसने बीमार पत्नी को दिखाने आए चार्टड अकाउंटेंट की कार को नो पार्किंग में खड़ा होने पर उसमें सवार सीए समेत क्रेन ने उठा लिया। सीए के चीखते-चिल्लाते का भी कोई असर नहीं रहा। क्रेन एक किमी तक कार को खींचते हुए उसे पुलिस लाइन तक ले गई।
बताया गया है कि चाणक्यपुरी निवासी बसपा नेता और चार्टड अकाउंटेंट विक्रांत त्यागी अपनी पत्नी बीमार पत्नी नेहा त्यागी का आॅपरेशन के लिए कचहरी पुल स्थित डाॅ. कानन त्यागी के यहां लाए थे। इस दौरान कुछ जांच कराने के लिए वह बच्चा पार्क स्थित लैब पर आए और कार मेट्रो हाॅस्पिटल के सामने खड़ी की। तभी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन आई और नो पार्किंग में बताकर उनके सवार रहते उनकी कार उठा ली। शोर मचाने के बावजूद पुलिस क्रेन से कार को उठाकर पुलिस लाइन ले आई। मोबाइल से पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना लिया। इस बीच पुलिस ने बिना चालान काटे विक्रांत को भेज दिया।