लखनऊ पुलिस से सीएम योगी खुश, मिलेगा ये बड़ा ईनाम
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने टीम की हौसला अफजाई के लिये प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस को दो लाख का इनाम देने की घोषणा की है।;
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रतिष्ठित सरार्फा व्यवसायी के प्रतिष्ठान में करोड़ों की चोरी का पदार्फाश करने वाले पुलिस दल को सरकार दो लाख रूपये का पारितोषिक प्रदान करेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अमीनाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने जुगल किशोर सराफा की दुकान में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद किया था। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस काम अंजाम देने वाली टीम की हौसला अफजाई के लिये प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस को दो लाख का इनाम देने की घोषणा की है।
#Lkopolice_On_Duty@LkoCp के निर्देशन मे@lkopolice को मिली बड़ी सफलता-चोरी की घटना का सफल अनावरण।
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) March 2, 2021
70.62 लाख रू0 नकद,10 किलो सोना व भारी मात्रा मे हीरा,मोती,पन्ना आदि आभूषण के साथ 03 मोबाइल फ़ोन,पिस्टल व कारतूस बरामद।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @UPGovt @ANINewsUP https://t.co/xHFGzA53hQ pic.twitter.com/NZ0p82MQsU
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, चैक इन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, बाजारखाला अनूप कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है।
गौरतलब है कि पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास से 10.159 किलोग्राम सोना, 70 लाख 62 हजार 620 रूपये नगद, लगभग 10 लाख रूपये के हीरा, पन्ना, मोती, पुखराज, नीलम, मूंगा नग आदि, तीन मोबाइल व एक पिस्टल, 0.25 बोर के 06 कारतूस व एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की थी।