सभासद खालिद ने राशन वितरण में पुरानी प्रणाली लागू करने की उठाई मांग

नगरपालिका परिषद् के वार्ड 7 के सदस्य मौहम्मद खालिद ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा-नई प्रणाली से हो रही जनता को भारी परेशानी

Update: 2024-06-15 11:35 GMT

मुजफ्फरनगर। नई राशन वितरण प्रणाली के कारण अपनाई जा रही व्यवस्था में एक एक उपभोक्ता को खाद्यान्न उलब्ध कराने में हो रही समय की बर्बादी के चलते राशन वितरण टेढी खीर साबित हो रहा है। भीषण गर्मी में खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए लोगों को काफी देर तक लाइनों में लगकर परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले को लेकर नगरपालिका परिषद् के वार्ड 7 के सभासद मौहम्मद खालिद ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर खाद्यान्न वितरण में पुरानी प्रणाली को ही लागू कराये जाने की मांग की है, ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से हो रही परेशानी से बचाया जा सके।

नगरपालिका परिषद् के सभासद मौहम्मद खालिद ने राष्ट्रपति को भेजे अपने पत्र में कहा कि सरकार द्वारा नई राशन वितरण प्रणाली के अनुसार राशन डीलरों के संचालकों से ई-वीइंग मशीन से कनैक्ट इलैक्ट्रानिक कांटा व ई-पास मशीन कनैक्ट कर राशन वितरण कराया जा रहा है। सरवर डाउन होने के कारण तराजू एवं मशीन काम नहीं कर पा रहे हैं। कई-कई घंटों में पर्ची निकलकर आती है, उपभोक्ता का मशीन में तभी अँगूठा लगेगा जब पीओएस मशीन और इलैक्ट्रानिक काटे को साथ में जोडकर मशीन पर उपभोक्ता के पूरे राशन का वजन हो जाये। इस प्रणाली के कारण शहर मुजफ्फरनगर के 55 वार्डाे के कार्ड धारक परिवार के लोग कई-कई घण्टे लाईन में खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार करते है।

सभासद ने कहा कि इस नई प्रणाली से नगर क्षेत्र की जनता का समय बर्बाद होने के कारण परेशान होकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश है जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता है। ऐसे ही ईकृ केवाईसी कराना राशन धारकों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है एक ही परिवार एक ही सदस्य की ई-केवाईसी करने में 15-20 मिनट का समय लग रहा है, जिससे जनता का कीमती समय बर्बाद हो रहा है। सभासद ने मांग करते हुए कहा कि इस नई वितरण प्रणाली से राशन उपभोक्ताओं को पुरानी राशन वितरण प्रणाली के अनुसार अंगूठा लगाकर सत्यापन कराते हुए राशन वितरण कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की जनता को नई वितरण राशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी राशन वितरण प्रणाली के आधार पर राशन वितरण कराने की व्यवस्था बहाल की जाये, जिससे उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में खादय सामान लेकर घंटों लाईन में खड़ा होने से बच सके।

Similar News