MUZAFFARNAGAR-61 लीटर गंगा जल की कांवड़ ला रहा दिव्यांग मोहित
ममेरे और मौसेरे भाइयों के सहारे अपनी छठी कांवड़ लेकर हरिद्वार से निकला सोनीपत का दिव्यांग एथलीट
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं हरिद्वार से शिवभक्तों के कांवड़ लेकर आना भी शुरू हो चुका है। मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक दिव्यांग शिभवक्त 61 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा। श्रावण मास में 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर है। वहीं हरिद्वार से जल लेकर आने का शिवभक्तों का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर से जब एक दिव्यांग शिवभक्त कांधे पर 61 लीटर गंगा जल भरकर कांवड़ उठाए हुए पहुंचा तो हर कोई दंग रह गया। दिव्यांग शिवभक्त सोनीपत के शिव मंदिर में इस 61 लीटर गंगा जल वाली कांवड़ को समर्पित करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करेगा।
सोनीपत का रहने वाला दिव्यांग मोहित गुर्जर हरिद्वार से कांवड़ लेकर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी तक पहुंच गया। चार जुलाई की शाम अपने साथियों के साथ 61 लीटर गंगा जल भरकर उसने कांवड़ उठाई थी। मोहित कांवड़ के साथ करीब 10 किलोमीटर प्रतिदिन का सफर तय करते हैं। अपनी यात्रा पूरी कर वह सोनीपत के शिव मंदिर में शिव का जलाभिषेक करेंगे। उन्होंने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से कांवड़ ला रहे हैं। इस बार यह उनकी छठी कांवड़ है। उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके ममेरे व मौसेरे भाई हैं। जो कुछ दूर तक कांवड़ ले जाने में उनका सहयोग भी करते हैं। उन्होंने बताया कि वह बॉडी बिल्डिंग भी करते हैं और नेशनल एथलीट भी हैं।