ई रिक्शाओं पर अंकुश लगाने को गंभीर हुए डीएम उमेश मिश्रा
जूम एप पर सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग कर कहा-जिले में नहीं चलने दिए जायेंगे डग्गामार वाहन-अवैध टैक्सी स्टैण्ड
मुजफ्फरनगर। जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, बच्चों को सुरक्षित यातायात के अवसर उपलब्ध कराने और अवैध रूप से चल रहे वाहनों तथा स्टैण्ड पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा बेहद गंभीर नजर आये। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि वो स्कूलों में चल रहे वाहनों की फिटनेस को जांचने के साथ ही बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों के साथ सख्ती से पेश आये। इसके साथ ही जिले में डग्गामार वाहनों का संचालन और अवैध टैक्सी स्टैण्ड को बंद कराया जाये। डीएम ने सुव्यवस्थित यातायात पर जोर देते हुए कहा कि ई रिक्शा की नम्बरिंग और रूटवाइज उनके संचालन के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश एआरटीओ को दिये हैं। ताकि शहर को ई रिक्शा के कारण होने वाली जाम की समस्या से निजात मिल सके।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह सितम्बर 2024 की बैठक जूम एप के माध्यम से हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव अधिशासी अभियन्ता अनिल कुमार ने बताया कि बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा स्कूल और कालेज के यातायात वाहनों की फिटनेस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, चालक का लाईसेन्स पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक को स्कूल और कॉलेज में जागरूकता कैम्प लगाने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के समस्त ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया।
पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि शहर में चैंकिंग कराकर बिना हेलमेट और नियम विरू( वाहनों पर कार्यवाही करें। ई-रिक्शा का रूट प्लान और नम्बरिंग के लिए एआरटीओ को निर्देशित किया गया, जिससे शहर जाम-मुक्त हो सके। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा डग्गामार बस स्टैण्ड, अवैध टेक्सी स्टेण्ड को तत्काल बन्द करने, ओवर लोडिंग, अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन और परिवहन, पुलिस की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनएचएआई बागपत आदि अधिकारी उपस्थित रहे।