MUZAFFARNAGAR-टिकैत के धरने पर किसान ने लगाई आग, देखें वीडियो....
इस किसान ने अपने कपड़ों में आग लगा ली थी, वहां मौजूद दूसरे किसानों ने व्यक्ति के कपड़ों को अलग कर उसको हटाया और जान बचाई।;
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा बुधवार को कचहरी परिसर में चल रहे धरने पर अचानक उस समय अफरातफरी का आलम बन गया, जबकि धरने के खत्म होने के समय एक किसान ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया।
इस किसान ने अपने कपड़ों में आग लगा ली थी, वहां मौजूद दूसरे किसानों ने व्यक्ति के कपड़ों को अलग कर उसको हटाया और जान बचाई। आग लगने के कारण सनसनी फैल गई।
भगदड़ सी मच जाने के कारण पुलिस के भी हाथ पांव फूल गये। पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही व्यक्ति को हिरासत में ले लिया था। वहीं भाकियू के कई पदाधिकारी आग को बुझाने में जुट गये। हाथ और पांव से आग को बुझाया गया। कुछ लोगों ने अपने हाथों में पकड़ी पानी की बोतलों से भी आग बुझाने का प्रयास किया।
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को कचहरी में धरने के दौरान गांव जैतपुर गढ़ी निवासी बुजुर्ग किसान ब्रजपाल भी शामिल हुआ था। धरना निपटने के दौरान ही अचानक ही ब्रजपाल ने अपने बदन पर तेल छिड़क लिया और आग लगा ली। वो चादर ओढ़े हुए था, चादर ने आग पकड़ ली थी, लेकिन इससे पहले कि आग उसके जिस्म तक पहुंचती किसानों ने ही उसको बचा लिया और चादर उतारकर फैंक दी।
खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत उसके पास पहुंचे और उसको समझाया तथा समस्या सुनी। योगेश शर्मा के अनुसार ब्रजपाल पीएनबी बैंक के अधिकारियों की हरकत से परेशान है। पीएनबी बैंक ने उसको लोन के मामले में नोटिस दिया है, जबकि ब्रजपाल का कहना है कि उसने कोई लोन नहीं लिया है। इस मामले में वो निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कई बार अधिकारियों से भी मिला। इसी तनाव में आज उसने यह कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस कर्मी बुजुर्ग किसान को जिला चिकित्सालय लेकर चले गये थे।