MUZAFFARNAGAR-योगी सरकार में दबंगों का डर, पलायन को तैयार एक परिवार

नजाकत हत्याकांड के खुलासे से असंतुष्ट परिवार चाहता है उच्च स्तरीय जांच, मकान पर लगाये पलायन के पोस्टर, 19 मई को शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी में घर पर मृत मिला था नजाकत, 25 मई को पुलिस ने किया था मामले का खुलासा

Update: 2024-06-25 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। शाहपुर के गांव पलड़ी में हुए बिजली मैकेनिक नजाकत हत्याकांड के पुलिस द्वारा किये गये खुलासे से असंतुष्ट परिजनों ने अब अपने घर के बाहर पलायन करने का पोस्टर लगाकार गांव छोड़कर जाने का मन बना लिया है। परिजनों का कहना है कि योगी सरकार में भी उनको दबंगों का डर सता रहा है। उनके परिवार के साथ अन्य कोई घटना हो सकती है। वो नजाकत की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग कर रहे हैं। न्याय नहीं मिलने पर परिवार ने गांव से पलायन की चेतावनी भी दी है। परिवार की चेतावनी से पुलिस में हड़कम्प मच गया है। पुलिस नजाकत की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भी भेज चुकी है।

बता दें कि 19 मई को जनपद शाहपुर के गांव पलड़ी में हुए निवासी बिजली मैकेनिक नजाकत का शव उसके घर में ही खून से लथपथ मिला था। वारदात के दिन नजाकत की पत्नी शारदा कई दिन से बच्चों के साथ शामली के जलालाबाद अपने मायके गई हुई थी। घर पर नजाकत अकेला था। सोमवार को वह पड़ोसियों को दिखाई नहीं दिया। पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का फोन भी रिसीव नहीं किया। इसके बाद तलाश शुरू हुई। मोहल्ले के लोग उसके घर पहुंचे तो कमरे का बाहर से ताला बंद मिला। इस दौरान कुछ लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो खून से लथपथ शव पड़ा था। इसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला तोड़कर शव बरामद किया। नजाकत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी और उसका शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला था। इसके बाद 25 मई को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक किशोर को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया था। पुलिस ने दावा किया था कि किशोर ने ही नजाकत की हत्या की थी। किशोर के साथ नजाकत कुकर्म करता था, उसकी वीडियो बनाकर उसको धमकी देता था। घटना के दिन भी किशोर को उसने घर बुलाया था। किशोर ने नफरत में नजाकत पर दाव से वार कर उसकी हत्या की और घर का ताला लगाकार फरार हो गया था।

अब नजाकत हत्याकांड के इस पुलिसिया खुलासे से असंतुष्ट परिजनों ने अपने घर के बाहर पलायन करने का पोस्टर लगाकर मामले में हलचल पैदा कर दी है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि नजाकत की हत्या का जो कारण और घटनाक्रम पुलिस ने बताया है वह झूठा है और गांव के कुछ दबंग इसके पीछे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने घटना का सही खुलासा कराने को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन समाधान नहीं निकला। परिजनों ने हत्याकांड का खुलासा कराने के लिए मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है और उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मांग की। परिजनों ने बताया कि पिछले दिनों वह एडीजी मेरठ से भी मिले और पुलिस के खुलासे पर असहमति व्यक्त करते हुए जांच कराने की माग की तो उन्होंने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है, जबकि वो उच्च स्तरीय जांच चाहते हैं, ताकि सही ब ात सामने आ सके। उनको डर है कि नजाकत की हत्या कराने वाले दबंग उनके साथ भी कोई अनहोनी करा सकते हैं। 

Similar News