लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची विभागीय वेबसाइट पर लाइव कर दी गई है। इसके होम पेज के मेन मेन्यू में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नामक लिंक पर जाकर जनसामान्य त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण एवं आवंटन की सूची प्राप्त कर सकता है। यह जानकारी अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त वेद वर्मा ने दी। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4 चरणों में मतदान कराने का ऐलान किया है।