गंगा स्नान करने गए पांच युवकों के नदी में डूबने से दो की मौत

आनन-फानन में सुमित व अमित को तत्काल निकाल लिया गया, जबकि शिवम को काफी देर बाद तलाश कर पाए। दूसरी ओर बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर के रहने वाले अभिनीत गुप्ता और विजय गुप्ता, शुक्रवार की रात संभल जिले के राजघाट पर गंगा स्नान करने गए थे।;

Update: 2021-02-27 09:52 GMT

शाहजहांपुर। गंगा स्नान करने गए अलग-अलग जिले के पांच लोग नदी में डूबे गए। तीन भाइयों को समय रहते निकाल लिया गया। दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।

बताया गया है कि शाहजहांपुर जिले परौर के मोहनपुर गांव के जयपाल प्रजापति के बेटे शिवम 11 साल, सुमित 8 साल, अमित 6 साल शनिवार को रामगंगा नदी में नहाने गए थे। बताते हैं कि नहाते समय तीन लोग डूबने लगे। नदी में डूबता देख हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुमित व अमित को तत्काल निकाल लिया गया, जबकि शिवम को काफी देर बाद तलाश कर पाए। दूसरी ओर बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर के रहने वाले अभिनीत गुप्ता और विजय गुप्ता, शुक्रवार की रात संभल जिले के राजघाट पर गंगा स्नान करने गए थे। नदी में नहाते समय अचानक दोनों गहने पानी में चले गए और डूबने लगे। दोनों को काफी देर बाद नदी से मृत निकाला गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। 

Similar News