पराली जलाने पर किसान को काॅलर पकड़कर खींचते इंस्पेक्टर को लेकर रोष
पुलिस और किसानों में विवाद के बाद किशनी इंस्पेक्टर अजीत सिंह का किसान को काॅलर पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर गुस्सा बढ रहा है।;
मैनपुरी। पराली जलाने के मामले में किशनी पुलिस ने 5 किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। इस दौरान पुलिस और किसानों में विवाद के बाद किशनी इंस्पेक्टर अजीत सिंह का किसान को काॅलर पकड़कर घसीटते हुए ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर गुस्सा बढ रहा है।
जिले के किशनी थाना क्षेत्र में एसडीएम रामसकल मौर्य पुलिस बल और उप कृकृषि निदेशक डीवी सिंह के साथ चेकिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान पराली जलाने के 5 मामलों में पांचों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उप जिलाधिकारी किशनी ने उन्हें जेल भेज दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह किसान का काॅलर पकड़कर खींचते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर किसानों में क्रोध है, बल्कि आम आदमी में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका कहना है कि अन्नदाता के प्रति पुलिस का यह रवैया बर्दाश्त करने लायक नहीं है।