जिला अस्पताल पर फिर कूड़ा शुरू, पालिका तुड़वा चुकी है डलावघर

ईओ प्रज्ञा सिंह ने दिये थे 24 घंटे निगरानी के निर्देश, कर्मचारियों के हटते ही टूटे डलाव घर में डलने लगा कूड़ा, शहर के मुख्य मार्गों पर बने डलावघरों को बंद कराने की ईओ की योजना को लापरवाही से लगने लगा है पलीता;

Update: 2024-02-25 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की शहर को स्वच्छ रखने की योजना में शहरवासी ही बाधा उत्पन्न करने लगे हैं। जिला अस्पताल के बाहर बनाया गया खुला कूड़ा घर करोड़ों रुपये के खर्च के बावजूद भी शहरवासियों के लिए एक नासूर बना हुआ है। इसको बरसों से जिला अस्पताल के चिकित्सक बंद कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह बंद नहीं हो पाया। पालिका में नई ईओ आई तो उन्होंने शहर में गन्दगी का आलम देखा तो जिला अस्पताल के साथ ही मुख्य मार्गों पर बनाये गये खुले कूड़ा घरों को बंद कराने की एक महत्वकांक्षी योजना पर काम शुरू हुआ, इसके तहत जिला अस्पताल के कूड़ा डलाव घर को सबसे पहले बंद कराया गया, 24 घंटे की निगरानी के ईओ के आदेशों में कर्मचारियों ने लापरवाही की तो यहां पर फिर से कूड़ा और गन्दगी को ढेर लगना शुरू हो गया है।

जिला अस्पताल के बाहर कूड़ा डलाव घर की एक दिन पुरानी तस्वीर

ईओ प्रज्ञा सिंह ने शहर का भ्रमण करते हुए मुख्य मार्गों पर बनाये गये खुले कूड़ा डलाव घरों की हालत देखकर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने इसके लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल से ऐसे सभी कूड़ा डलाव घरों की रिपोर्ट तलब की और इनको बंद कराकर वैकल्पिक स्थानों की तलाश कर दूसरे डलाव घर बनाने के साथ ही बंद डलाव घरों पर सौन्दर्यकरण कार्य कराने के निर्देश दिये। डलाव घरों के निर्माण और सौन्दर्यकरण के लिए पालिका के एई निर्माण अखंड प्रताप को प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया है। वहीं जिला अस्पताल को इस योजना में सबसे पहले शामिल किया गया।


यहां पर खुले कूड़ा डलाव घर को ईओ के आदेश पर बंद कराया गया। यहां पर 24 घंटे की निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई तो दो दिनों तक यहां कोई कूड़ा करकट नहीं दिखाई दिया। गत दिवस पालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन से कूड़ा डलाव घर की दीवारों को भी बिस्मार कर इसे पूरी तरह से बंद करा दिया, लेकिन रविवार को जब सुबह लोग जिला अस्पताल के बाहर से निकले तो इस बंद डलाव घर में फिर से कूड़ा और गन्दगी के ढेर लगे हुए नजर आये। बताया गया कि यहां पर निगरानी के लिए लगाये गये कर्मचारी अपने जिम्मेदारी निभाने नहीं आये तो लोगों और सफाई कर्मचारियों ने यहां पर कूड़ा लाकर भरना शुरू कर दिया। ईओ प्रज्ञा सिंह ने कहा कि उनको इसकी जानकारी नहीं है, वो इस मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी से बात करेंगी। 

Similar News