PALIKA--सरकार ने खोला खजाना, निकायों में हुई धनवर्षा

जिले की दस निकायों को राज्य वित्त आयोग से मिली 18 करोड़ रुपये की ग्रांट, मुजफ्फरनगर पालिका को 10.14 करोड़ मिले;

Update: 2024-01-13 10:10 GMT

मुजफ्फरनगर। शहरी विकास को गति देने के लिए नगरीय निकायों को केन्द्र सरकार ने राज्य वित्त आयोग के तहत शेष किश्त की धनराशि जारी कर दी है। जिले की दस निकायों को राज्य वित्त आयोग से करीब 18 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। मुजफ्फरनगर पालिका को इसके तहत 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली है। जबकि खतौली पालिका को दो करोड़ और बुढ़ाना नगर पंचायत को एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

केन्द्र सरकार ने राजय वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर प्रदेश की नगरीय निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में वास्तविक प्राप्तियों के आधार पर अवशेष समनुदेशन की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की थी। इसके तहत स्थानीय निकाय निदेशालय से निकायों को ये धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। इसमें नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को 10 करोड़ 14 लाख 90 हजार 459 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा नगरपालिका परिषद् खतौली को 02 करोड़ 18 लाख 73 हजार 634 रुपये की किश्त प्राप्त हुई है। जबकि जिले की आठ नगर पंचायतो में से नगर पंचायत बुढ़ाना को 01 करोड़ 18 लाख 10 हजार 36 रुपये, नगर पंचायत मीरापुर को 86 लाख 45 हजार 323, नगर पंचायत पुरकाजी को 79 लाख 49 हजार 60 रुपये की ग्रांट मिली है। नगर पंचायत चरथावल को 67 लाख 40 हजार 515, नगर पंचायत जानसठ को 61 लाख 04 हजार 367, नगर पंचायत शाहपुर को 62 लाख 54 हजार 765, नगर पंचायत भोकरहेडी को 53 लाख 58 हजार 252 रुपये और नगर पंचायत सिसौली को 47 लाख 01 हजार 799 रुपये की ग्रांट मिली है।

निदेशक स्थानीय निकाय डाॅ. नितिन बंसल ने निकायों को भेजे स्वीकृति आदेश में कहा है कि राज्य वित्त की इस धनराशि से सबसे पहले निकाय में कार्यरत और सेवानिवृत्त कार्मिकों, जिनमें केन्द्रीयत, अकेन्द्रीयत, संविदा और आउटसोर्स सभी कर्मचारी शामिल हैं के सभी देयों का भुगतान किया जायेगा। इसे अनिवार्य किया गया है। इसमें कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाये, ऐसा सख्त आदेश दिया गया है। कर्मचारियों के सभी देयों के भुगतान के बाद यदि निकायों के पास जारी धनराशि से पैसा बचता है तो वो अवशेष धनराशि का उपयोग कार्ययोजना बनाकर विकास या अन्य कार्यों में कर सकते हैं।

पंचम राज्य वित्त आयोग में दस निकायों को मिले 13.36 करोड़

मुजफ्फरनगर। नगरीय निकायों को पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत दिसम्बर माह का पैसा भी प्राप्त हो चुका है। इसमें जिले की दस निकायों को 13.36 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिली है। पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत शहर पालिका को 09 करोड़ 23 लाख 71 हजार 306 और खतौली पालिका को 01 करोड़ 28 लाख 56 हजार 884 रुपये की धनराशि मिली है। नगर पंचायत बुढ़ाना को 60 लाख 09 हजार 608, चरथावल को 32 लाख 32 हजार 314, भोकरहेडी को 26 लाख 18 हजार 181, जानसठ को 29 लाख 12 हजार 460, मीरापुर को 44 लाख 47 हजार 428, पुरकाजी को 39 लाख 77 हजार 546, शाहपुर को 29 लाख 63 हजार 872 और सिसौली को 22 लाख 90 हजार 363 रुपये पंचम राज्य वित्त आयोग से दिसम्बर माह की किश्त के रूप में मिले हैं। इस धनराशि का खर्च निकायों को वेतन एवं अन्य अधिष्ठान व्यय के रूप में करना होता है। 

Similar News