धुंध में टकराई आधा दर्जन गाडियां, तीन मरे

सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर धुंध के चलते भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मथुरा सीमा पर सादाबाद क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए।;

Update: 2020-11-09 06:27 GMT

हाथरस। सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर धुंध के चलते भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मथुरा सीमा पर सादाबाद क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे में पांच लोग घायल भी हो गए। हादसे के बाद हाथरस के डीएम और एसपी मौके पर पहुंच गए। कुल तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। हादसे के बाद लोग राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े। राहगीर वाहन चालकों ने घायलों को गाड़ियों से निकालकर पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा।

पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह एक्सप्रेसवे पर धुंध अधिक होने से आधा दर्जन से अधिक वाहन टकरा गए। पुलिस सभी के परिजनों को सूचित कर रही है। हादसे की जानकारी के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को उचित उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। हादसे के बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर वाहनों के पहिए थम गए। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस ने कमान संभाली और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को रास्ते से हटाने का कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद यातायात बहाल हो गया।

Similar News