हाथरस केस सीबीआई एक युवक को पूछताछ के बाद ले गई अपने साथ
सीबीआई की टीम ने बूलगढ़ी गांव पहुंच कर वहां दो व्यक्तियों से पूछताछ की। बाद में चंदपा कोतवाली पहुंचकर टीम ने पुलिस के जरिये गांव चितावर के एक व्यक्ति को बुला कर उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।;
हाथरस। कथित गैंगरेप और हत्या कांड में सीबीआई टीम ने अचानक बूलगढ़ी गांव पहुंच कर दो लोगों से पूछताछ की। टीम ने इनमें एक युवक को पुलिस के जरिए बुलाकर उसे उसे अपने साथ ले गई।
बूलगढ़ी कांड की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने बूलगढ़ी गांव पहुंच कर वहां दो व्यक्तियों से पूछताछ की। बाद में चंदपा कोतवाली पहुंचकर टीम ने पुलिस के जरिये गांव चितावर के एक व्यक्ति को बुला कर उसे पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। दूसरी ओर पीड़ित परिवार पुलिस सुरक्षा में अपने खेतों पर काम करने पहुंचा। परिवारवालों के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सीओ सादाबाद लगातार परिवार को प्रदान की गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हैं।