पब जी के प्रेम में पहुंची सैंकडो किमी दूर तो प्रेमी निकला बारहवीं का छात्र
हिमाचल की एक शादीशुदा महिला को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले अपने पबजी फ्रेंड से प्यार हो गया। महिला के प्यार को न उसका रिश्ता रोक पाया और न ही मीलों की दूरी। हिमाचल से वो महिला सीधे अपने पबजी प्रेमी से मिलने यूपी जा पहुंची।;
वाराणसी। पब जी की मुहब्बत में एक महिला सैंकडों किलोमीटर का सफर कर वाराणसी पहुंच गई। वहां जाकर उसे पता चला कि उसका प्रेमी बारहवीं का छात्र है।
वैसे तो भारत में पब जी पर बैन लग चुका है, लेकिन पब जी पर किसी को इश्क हो जाए तो मामला हैरान करने वाला बनता है। बताया गया है कि हिमाचल की एक शादीशुदा महिला को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले अपने पबजी फ्रेंड से प्यार हो गया। महिला के प्यार को न उसका रिश्ता रोक पाया और न ही मीलों की दूरी। हिमाचल से वो महिला सीधे अपने पबजी प्रेमी से मिलने यूपी जा पहुंची। महिला के अचानक गायब होने के बाद परिवार परेशान हो गया, सब जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जब महिला हिमाचल के कांगड़ा से यूपी के वाराणसी पहुंची। वो अपने पबजी प्रेमी को देखकर हैरान रह गई। जिससे वो प्यार करती थी वो शख्स तो 12वीं का स्टूडेंट निकला, महिला का जब प्यार से भरोसा उठा तो उसने खुद अपने परिवार के पास हिमाचल फोन मिला डाला। महिला का जब फोन पहुंचा तो परिवारवालों की जान में जान आ गई। महिला को समझ आया कि वो इश्क नहीं फितूर है,उसने अपने घरवालों से कहा कि वो उसे वहां से वापस ले जाएं, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने महिला को बरामद करने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया। घटना को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी।