बुढ़ाना में एसडीएम ने सील कराया अवैध नर्सिंग होम
शिकायत के बाद मोनालिसा जौहरी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ किया औचक निरीक्षण;
मुजफ्फरनगर। अवैध रूप से संचालित किये जा रहे एक नर्सिंग होम को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायत सही पाये जाने पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम की मौजूदगी में अवैध संचालित नर्सिंग होम को सील कराकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
उप जिलाधिकारी बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी को अपने कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान शिकायत प्राप्त हुई थी, उसी के आधार पर मंगलवार को एसडीएम द्वारा अपनी टीम के साथ तहसील बुढ़ाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बुढ़ाना कोतवाली रोड पर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम का उन्होंने नायब तहसीलदार बुढाना अमन कुमार व बुढ़ाना पीएचसी प्रभारी डाॅ. सोनू कश्यप के साथ सम्पूर्ण नर्सिंग होम का भ्रमण किया व सभी अभिलेखांे की जांच की। निरीक्षण के दौरान मौके पर सम्बन्धित डाॅ. मौजूद पाए गए तथा प्रसव में उपयोग में आने वाले उपकरण व डिलीवरी टेबल भी वहां पर मिली।
नर्सिंग होम से सम्बन्धित चिकित्सक द्वारा पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक चिकित्सीय योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक प्रपत्र आदि कोई भी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी मोनालिसा ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को सील करा दिया गया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनसुनवाई के दौरान उन्हें शिकायत मिली थी कि कस्बे में अवैध रूप से नर्सिंग होम संचालित है जिसमंे अवैध रूप से चिकित्सा कार्य किये जा रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा टीम का गठन कर स्वयं जांच की गई है। जांच में नर्सिंग होम अवैध पाया गया, जिसको सील कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिलाधिकारी को दूरभाष पर अवगत करा दिया गया है। इसकी लिखित संयुक्त जांच रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेजी गई है। आगे की कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर से की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। आगे भी ऐसी कोई शिकायत मेरे संज्ञान में आती है तो कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।