राजपुर-छाजपुर में आरोपी ने पुलिस का किया घेराव, दिया धरना

रैम्प बनवाने को लेकर बन गई साम्प्रदायिक विवाद की स्थिति, पुलिस पर भी हमले का प्रयास, दोनों पक्षों पर हुई कार्यवाही

Update: 2024-06-19 10:39 GMT

मुजफ्फरनगर। गांव राजपुर छाजपुर में घर के बाहर गली में नियमों के विपरीत लम्बा रैम्प बनवाने को लेकर हुई शिकायत के बाद साम्प्रदायिक विवाद की स्थिति बन गई। यहां पर शिकायत के बाद कार्यवाही करने के लिए गई पुलिस पर आरोपी पक्ष के लोगों और महिलाओं ने घेराव करते हुए हमले का प्रयास किया, पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाया। इसके विरोध में आरोपी पक्ष के लोगों ने ही पुलिस के खिलाफ धरना शुरू कर दिया।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि बुधवार को डायल-112 के माध्यम से पीआरवी मोबाईल पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम राजपुर छाजपुर में सहेन्द्र पुत्र कर्मसिंह द्वारा सड़क पर अपने घर के बाद नियमों के विपरीत बड़ा रैम्प बनवाया जा रहा है। इस रैम्प बनाने पर सहेन्द्र का विरोध नफीस पुत्र हमीद और वलेदीन पुत्र सद्दीक द्वारा किया जा रहा है। इसको लेकर दोनों के बीच तनाव और कहासुनी हो रही है। इस सूचना पर पीआरवी मोबाईल तथा चैकी परासौली थाना बुढाना की चीता मोबाईल पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी।

एसपी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था भंग होते देखकर दोनो पक्षों के लोगों को थाने बुलाने हेतु पीआरवी मोबाइल पुलिस टीम द्वारा गाड़ी में बैठाया जा रहा था, जिस पर मामले में शिकायत करने वाले नफीस व वलेदीन तो बिना शांति भंग किये पुलिस की गाड़ी में बैठ गये, परन्तु गलत तरीके से रैम्प का निर्माण करते हुए शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वाले सहेन्द्र और उसके पक्ष के लोगों ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध शुरू कर दिया और सहेन्द्र तथा उसके पक्ष के लोगों एवं महिलाओं द्वारा मौके पर भारी हंगामा और विरोध करते हुए पुलिस का घेराव किया गया। एसपी देहात ने बताया कि पुलिस द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी संज्ञेय अपराध के घटित होने की संभावना को देखते हुए दोनों पक्षों से 02-02 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जा चुकी है। वर्तमान में मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। बता दें कि पुलिस द्वारा सहेन्द्र को भी हिरासत में लिये जाने के बाद उसके पक्ष के लोगों और महिलाओं ने थाने पहुंचकर धरना दिया गया था। पुलिस पर आरोप लगाये गये थे। वहीं पुलिस के घेराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पुलिस पार्टी का घेराव करने वाले सहेन्द्र और उसके पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस लाठियां फटकारते हुए दिखाई दे रही है। आरोप लगाया कि महिलाओं को पीटा गया, जबकि महिलाओं पर खुद एसपी देहात का आरोप है कि उनके द्वारा पुलिस टीम का घेराव किया गया है।

Similar News