यूपी में सरकार सख्त, गाइडलाइन नहीं मानने पर फन माॅल सील
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन पर विशेष जोर दिया है। दवाई के साथ ही कड़ाई का संदेश सख्ती से देने के लिए शासन ने अफसरों के पेंच कसे तो अफसर भी लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करने उतर पड़े।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन पर विशेष जोर दिया है। दवाई के साथ ही कड़ाई का संदेश सख्ती से देने के लिए शासन ने अफसरों के पेंच कसे तो अफसर भी लापरवाही करने वालों पर कार्यवाही करने उतर पड़े। यहां राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद भी लापरवाही बरतने पर फन माॅल को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी भी माॅल प्रशासन को दी गयी है।
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। राज्य में सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा कोविड महामारी अधिनियम को भी 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। सरकार भी लगातार सतर्कता बरत रही और हर हाल में कोविड गाइडलाइन का पालन करने के दिशा निर्देश जारी कर दिये गये है, लेकिन इसके बावजूद जांच में पता चला कि फन मॉल में कोविड प्रोटोकाल का पालन नही हो रहा है जिसके बाद लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने फन मॉल को सील करने के आदेश दिए।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मॉल प्रशासन को इससे पहले भी प्रोटोकॉल नहीं मानने पर नोटिस दिया गया था। मगर उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद उसे बंद करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पिछली 23 मार्च को फन रिपब्लिक मॉल का निरीक्षण किया था और इस दौरान वहां आगंतुक रजिस्टर नदारद पाया गया और मास्क पहने बगैर लोगों को भी मॉल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था, जिसके बाद मॉल प्रशासन को नोटिस जारी किया गया था।
जिलाधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की एक टीम ने मॉल का फिर से निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान न तो वहां कोविड-19 हेल्पडेस्क पाई गई और न ही सामाजिक दूरी का पालन कराया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे लोग भी मॉल में प्रवेश करते हुए नजर आए जिन्होंने मास्क नहीं पहना था।
उन्होंने बताया कि मॉल प्रशासन को 24 घंटे के अंदर कचहरी में संबंधित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मॉल का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी की जा सकती है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1230 कोरोना के नए केस आये जिसमें 361 लखनऊ के हैं। इस दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है।