बसपा सांसद मलूक नागर के आवास पर आयकर छापा

यह छापा बीते छह साल के दौरान आयकर रिटर्न में कारोबार कम दिखाने को लेकर पड़ा है। इम मामले में मलूक नागर के सीए से भी पूछताछ होने की संभावना है। मलूक नागर की कंपनी का मूल काम डेयरी का है, जो लंबे समय से मदर डेयरी को अपना दूध बेचने का काम करती है।;

Update: 2020-10-28 08:03 GMT

बिजनौर। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को  बसपा सांसद मलूक नागर के आवास पर छापा मारा। छापे के दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस ओर पीएसी को तैनात किया गय है। मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियोें की टीम साढ़े आठ बजे पहुंची और छापे की कार्रवाई शुरू की। मलूक नागर के गाजियाबाद समेत हापुड़, गढ़, ग्रेटर नोएडा में परी चैक और दिल्ली के ठिकानों छापामारी हुई। चार गाड़ियों में आयकर की टीमें यहां पहुंची है। दिल्ली, मुरादाबाद और लखनऊ के अधिकारी इन टीमों में शामिल बताए गए हैं। यह छापा बीते छह साल के दौरान आयकर रिटर्न में कारोबार कम दिखाने को लेकर पड़ा है। इम मामले में मलूक नागर के सीए से भी पूछताछ होने की संभावना है। मलूक नागर की कंपनी का मूल काम डेयरी का है, जो लंबे समय से मदर डेयरी को अपना दूध बेचने का काम करती है। आज की कार्रवाई इनकम टैक्स की लखनऊ विंग की तरफ से की जा रही है। मलूक नगर के दिल्ली स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई कर रही है।

Similar News