गाजीपुर बार्डर पर बढ़ा तनाव, सिसौली में भाकियू की महापंचायत

Update: 2021-01-28 12:21 GMT

मुजफ्फरनगर। गाजीपुर बाॅर्डर को खाली कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है। बागपत में किसानों का धरना लाठी के जोर पर पुलिस ने आधी रात में खत्म कराया था, कुछ ऐसा ही गाजीपुर बाॅर्डर पर भी पुलिस प्रशासन की तैयारी और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती के कारण नजर आ रहा है।


गाजीपुर बाॅर्डर पर बन रहे तनावपूर्ण हालातों के बीच ही भारतीय किसान यूनियन की सिसौली में महापंचायत भी चल रही है। मुजफ्फरनगर में भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर परेड के साथ घुसे किसानों के बवाल के बाद दिल्ली ये लखनऊ तक हलचल है। किसानों पर केन्द्र सरकार के निर्देशन में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्यवाही के बीच ही अब सूत्रों के खबर है कि यूपी सरकार बड़ा एक्शन लेने के मूड में आ चुकी है।


यूपी गेट गाजीपुर बार्डर पर हालात बेहद तनावपूर्ण, डीएम गाजियाबाद ने गाजीपुर बॉर्डर को तुरंत खाली करने के आदेश दिए , साथ ही दूर दराज से आये किसानो के लिए कौशाम्बी डिपो पर काफी संख्या में बसों को खड़ा कराया गया हे , पूरे धरनास्थल पर आईजी प्रवीण कुमार त्रिपाठी , डीएम और एसएसपी 5 कम्पनी त्ं ि, 5 कम्पनी च्ंब समेत कई अधिकारी सेंकडो पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद , कुछ ही देर में राकेश टिकैत धरना खत्म करने का ऐलान करेंगे !!!

Similar News