आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के जन्मोत्सव पर अलंकरण समारोह आयोजित
सुविख्यात कवि मंगल नसीम को सृजन मनीषी अलंकरण से किया गया सम्मानित;
मुजफ्फरनगर। पंडित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के जन्मदिवस को अलंकरण समारोह के रूप में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब और हिन्दी-उर्दू अदब का संगम नजर आया। साहित्य और अदब की इस गंगोत्री में देर रात तक लोगों ने डूबकी लगाकर कविताओं और शेरो-ओ-सुखन का आनंद लिया। इस अवसर पर सुविख्यात कवि मंगल नसीम को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए अलंकृत कर सम्मानित किया गया। वहीं जिले व आसपास से आये कवियों तथा शायरों ने अपने अपने अंदाज में साहित्य की इस महफिल में अदब की रोशनी फैलाकर चार चांद लगा दिये।
वेदपाठी भवन में अखिल भारतीय विक्रम परिषद काशसी मुजफ्फरनगर के द्वारा आचार्य पण्डित सीताराम चर्तुवेदी के पावन जन्मोत्सव पर अलंकरण श्रंख्ला समारोह में इस वर्ष सुविख्यात कवि मंगल नसीम को सृजन मनीषी अलंकरण से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मंगल नसीम, प्रियशील रत्नगरू, सुरेन्द्र अग्रवाल, रतनदीप, शिवनारायण, नरेन्द्र बोस के क्षरा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कीर्तिभूषण अग्रवाल के द्वारा किया गया। जिसमें कवि मंगल नसीम, ओमकार गुलशन, शिद कुमार अर्चन, नेत्रपाल प्रजापति, रिषीराज राही, सुशील शर्मा, मीरा शलभ, प्रीति अग्रवाल, संतोष कुमार शर्मा की कविताओं ने अपने अपने व्यंग रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। नरेंन्द्र बोस, सुशील बंटी, विश्वरत्न, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, संजय सक्सेना, एस्ट्रोलोजर, प्रदीप शर्मा, प्रदीप धीमान, विपिन त्यागी, सौरभ गौतम, संजीव रावल, प्रदीप जैन मुनीश शर्मा, एडवोकेट, प्रमोद शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील जैन ;नयन जागृतिद्ध, प्रदीप सैनी, मोनू बंसल, सुनील बंसल, रविन्द्र गौढ़, नेत्रपाल प्रजापति, बृजभूषण गर्ग, संतोष शर्मा, दिनेश वशिष्ठ, अंकुश शर्मा आदि उपस्थित रहे।