खाकी की दरिंदगीः जमकर गांव में मचाया उत्पात, एक की आंख गई
पुलिस वालों ने गांव वालों पर तांडव कर घरों में घुसकर जमकर मारपीट की। एक आदमी की आंखें चली गईं।;
गोंडा। नगर कोतवाली पुलिस जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस जुआरियों को नहीं पकड पाई, लेकिन पुलिस वालों ने गांव वालों पर तांडव कर घरों में घुसकर जमकर मारपीट की। एक आदमी की आंखें चली गईं।
शहर पुलिस ने रविवार को दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। पुलिस जुआरियों को पकड़ने गई थी। कोतवाली नगर के घोसियाना कटहामाफी में हुई इस घटना में जुआरियों को पकड़ने गई थी। जुआरियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे भगदड़ मच गई और एक युवक कटीले तार पर गिर गया जिससे उसकी आंख में चोट आई। गांव में लोग पुलिस की हरकत से सहमे हुए हैं। आशिक अली की एक आंख चली गई। उसने कहा कि पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर उसे पीटा और वह कटीले तारों पर गिर गया। उसकी आंख में तार के कांटे घुस गए। आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर देने की कोशिश की तो उसे फिर धमकी मिली। उसकी आंख की हालत गंभीर है। महिलाओं ने कहा कि पुलिस ने हर घर में तोड़फोड़ की है और महिलाओं, बच्चों तक को पीटा। जबकि पुलिस कह रही है कि वह भागते हुए अपने आप गिर गया था, इससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई।