MUZAFFARNAGAR-सेप्टिक टैंकर पलटने से दबकर मजदूर की मौत

खालापार में सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद ट्रैक्टर से टैंकर को निकालने के दौरान हुआ हादसा, सफाई कर्मचारी की मौत की खबर से मची सनसनी, पालिका तक रही हलचल, शव पोस्टमार्टम को भिजवाया;

Update: 2024-02-08 09:34 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के मौहल्ला खालापार में एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के बाद लोड टैंकर को ट्रैक्टर से गली से बाहर निकलवाने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर पलटे टैंकर और दीवार के बीच दबने से टैंक सफाई का कार्य करने वाले मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद सीवर की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी की मौत होने की खबर चलने से पालिका प्रशासन में भी हलचल मच गई। प्राइवेट कर्मी की मौत की पुष्टि होने पर पालिका के अफसरों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर का शव लोगों की मदद से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों की ओर से समाचार लिखे जाने तक इस सम्बंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी थी।

प्राप्त समाचार के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 51 के अन्तर्गत मौहल्ला खालपार की एक मीनार वाली मस्जिद के पास शफी अब्बास जैदी का मकान है। नगरपालिका परिषद् के द्वारा उनकी गली का निर्मार्ण कार्य चल रहा है। पालिका की ओर से अभी आरसीसी नाली का निर्माण कराया गया है। सड़क को उखाड़ा गया है और जल्द ही वहां पर सीसी सड़क बनाने की तैयारी है। इसी बीच गुरूवार को शफी अब्बास ने अपने घर का सेप्टिक टैंक साफ कराने के लिए प्राइवेट कर्मचारी बुलाये गये थे। सवेरे के समय ये कर्मचारी ट्रैक्टर और सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए टैंकर लेकर उनके घर पहुंच गये थे। गली टूटी होने के कारण उबड़ खाबड़ हो रही है। इसी बीच गली में टैंकर लगाकर मजदूरों ने सेप्टिक टैंक की सफाई का कार्य किया। मलबा लोड होने के बाद मजदूर टैंकर को ट्रैक्टर में जोड़कर गली से निकलवाने के प्रयास में जुट गये। एक कर्मचारी टैंकर की साइड में चल रहा था, इसी बीच टैंकर लोड के कारण अनियंत्रित होकर मजदूर वाली साइड में मकान पर पलट गया।

इसी दौरान मजदूर दीवार और टैंकर के बीच बुरी तरह से फंस गया, जहां दम घुट जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। मजदूर के दबने के बाद लोगों ने शोर मचा दिया। टैंकर को कुछ युवकों ने हाथों से ही दीवार से हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोड होने के कारण वो सफल नहीं हो सके और कुछ ही देर में मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। कुछ ही देर में शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चैहान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों की मदद से टैंकर हटवाकर शव को कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मजदूर की शिनाख्त शहर के मोहल्ला एकता विहार निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई, जोकि टैंकर पर रहकर सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य करता था। वो दीवार और टैंकर के बीच में फंस गया। वार्ड सभासद अब्दुल सत्तार ने बताया कि शफी अब्बास ने सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए प्राइवेट मजदूर बुलाये थे, दुर्भाग्य पूर्ण हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं सफाई कर्मी की मौत की खबर फैलने पर पालिका में भी हलचल मच गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार भी कर्मचारी की खबर पता करने में जुट गये। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर का पालिका से कोई लेना देना नहीं था। सीओ रूपाली राव ने इस सम्बंध में बताया कि खालापार में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान हुए हादसे में एक प्राइवेट मजदूर की मौत होने पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने इस सम्बंध में कोई शिकायत अभी नहीं की है। 

Similar News