स्कूलों में खुले ताले, कम संख्या में पहुंचे छात्र

सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुल गए । हालांकि काफी कम तादाद में बच्चे स्कूल पहुंचे। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते उन्हें दूर-दूर बैठाया गया।;

Update: 2020-10-19 07:08 GMT

लखनऊ। कोरोना लाॅकडाउन के चलते करीब छह महीने से बंद स्कूलों में आज आधी अधूरी रौनक लौटी। सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल खुल गए । हालांकि काफी कम तादाद में बच्चे स्कूल पहुंचे। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग के चलते उन्हें दूर-दूर बैठाया गया।

स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों के हाथ सेनेटाइज व थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। सरकार के निर्देशों के अनुपालन में स्कूलों में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान स्कूल प्रशासन और सरकार रखा। नई व्यवस्था के तहत स्कूल दो पालियों में चलेंगे। सुबह 8.50 से दोपहर 11.50 तक कक्षा 9 व 10 और 12.20 से 3.20 तक कक्षा 11 व 12 की कक्षाएं चलेंगी। अभिभावकों की सहमति पत्र के साथ छात्रों का स्कूल आना शुरू हो गया है। बिना सहमति पत्र के पहुंचे छात्रों को वापस लौटा दिया गया। हालांकि आज काफी कम तादाद में बच्चे स्कूलों में नजर आए। वैसे भी एक बार में पचास प्रतिशत ही बच्चों को बुलाने की अनुमति दी गई है।

Similar News