लोकसभा चुनाव-मुजफ्फरनगर में होली का अवकाश निरस्त

पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा द्वारा 20 मार्च को घोषित की जायेगी।;

Update: 2024-03-19 11:35 GMT

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए 26 मार्च को तय होली का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से सूचना जारी की गयी है।

जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2024 की सार्वजनिक अवकाशों की सूची में 26 मार्च 2024 को होली का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए 26 मार्च 2024 को घोषित होली का स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है।


बता दें कि जनपद में लोकसभा चुनाव पहले चरण के अन्तर्गत सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारी दिन रात लगे हुए हैं। यहां पहले चरण में 19 अपै्रल को मतदान होना है। इसके लिए दो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों मुजफ्फरनगर और बिजनौर सीटों में विभाजित जिले की छह विधानसभा सीटों पर मतदान की तैयारी की जा रही हैं, जिन्हें जिला प्रशासन अंतिम रूप प्रदान करने के लिए जुटा हुआ है। पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा द्वारा 20 मार्च को घोषित की जायेगी। इसके बाद 27 और 28 मार्च को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में आये प्रत्याशियों के नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे। 29 को जांच और 30 को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण किये जाने के बाद 19 अपै्रल को मतदान होगा। मतगणना 04 जून को नवीन मण्डी स्थल पर कराने की तैयारी है। 

Similar News