उत्तर प्रदेश के वित्त विभाग में कोरोना से कई संक्रमित

यूपी में 24 घंटों के दौरान 1368 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से पांच लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में सर्वाधिक 499 कोरोना मरीज 24 घंटों के दौरान मिले हैं।;

Update: 2021-03-30 08:27 GMT

लखनऊ। यूपी के वित्त विभाग में कोरोना बम फूटने से दहशत है। विशेष सचिव ओपी द्विवेदी सहित दर्जनों सचिवालय कर्मी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग का अनुभाग ई --11 सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। इसी सेक्शन से गृह और समाज कल्याण का बजट जारी होता है। वित्त विभाग पर साल के अंत मे 31 मार्च से पहले पहले स्वीकृतियां जारी करने का भारी दबाव रहता है। ऐसे में छुट्टियों में भी वित्त विभाग के कईं अनुभाग खुलते है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी फाइल के जरिए वित्त विभाग तक कोरोना का प्रवेश हुआ। प्रभावित अनुभागों को सील किया जा रहा है।

यूपी में 24 घंटों के दौरान 1368 नए कोरोना मरीज मिले हैं, इनमें से पांच लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में सर्वाधिक 499 कोरोना मरीज 24 घंटों के दौरान मिले हैं। मरने वालों में दो लखनऊ के हैं। यूपी सरकार ने कोरोना से बचाव के जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 119075 लोगों की जांच की गई। कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कराएं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाए।

Similar News