एमडीए की बड़ी पहल-शहर में दिखेगी लखनऊ की झलक

महावीर चौक से प्रकाश चौक तक बाजार के भवनों को दी जायेगी एकरूपता, कविता मीणा ने बुलाई बैठक;

Update: 2025-01-21 10:43 GMT

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ;एमडीएद्ध के प्रयास रंग लाये तो जल्द ही अपने शहर में भी लखनऊ जैसे विकास की झलक नजर आयेगी। एमडीएम ने शासन की प्राथमिकता पर मॉडल उपविधिदृ2021 के अन्तर्गत शहर के बाजार को एकरूपता प्रदान करने की कवायद में कदम आगे बढ़ाया है। इसके लिए एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर शहर के प्रकाश चौक से महावीर चौक वाली सड़क के भवनों का फसाड नियंत्रण योजना के तहत चयनित किया है। यहां के व्यापारियों और भवन स्वामियों की बैठक बुलाने की तैयारी है, जिसमें एमडीए अपनी पूरी योजना को सामने रखते हुए सभी को इसके लिए प्रेरित करने जा रहा है कि भवन को मुख्य भाग एक कलर कोड में बनाया जाये।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देशन में एमडीए की टीम जनपद मुजफ्फरनगर में पहली बार मॉडल उपविधिदृ2021 के अनुसार शहर के एक बाजार को एकरूप और एक रंग प्रदान करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए महावीर चौक से प्रकाश चौक के बीच में फसाड नियंत्रण हेतु एक नई पहल की जा रही है। इस पहल से शहर का सौंदर्यीकरण होगा और इस बाजार में भवनों को हजरतगंज चौराहा लखनऊ की तर्ज पर एक रूप प्रदान किया जायेगा। इस योजना में भवनों के अग्रभाग एक कलर कोड देने की तैयारी है। इससे शहर में जहां लखनऊ की झलक नजर आएगी वहीं यह बाजार स्थापित होने पर शहर का नाम रोशन होगा।


एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि फसाड नियंत्रण के तहत महावीर चौक से प्रकाश चौक तक की सड़क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। इसमें सड़क के दोनों बने प्रत्येक भवन के मुख्य भाग को एकरूपता देने का प्रयास किया गया है। यहां पर दुकानों के नाम, भवन के रंग रूप और अन्य चीजों को एक समान लाकर इस बाजार को एकरूपता प्रदान करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। यह सफल रहा तो इसको जिले में अन्य स्थानों पर भी हम लागू कराने की योजना पर अमल करेंगे। प्राधिकरण द्वारा शहर को सुंदर बनाने हेतु शुरू की गई इस पहल में जनपदवासियों से सहयोग की अपेक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि फसाड नियंत्रण के तहत किसी भी बाजार या क्षेत्र के सभी भवनों के मुख्य भाग को एकरूप प्रदान करने का कार्य किया जाता है।

उपाध्यक्ष कविता मीणा ने क्षेत्रीय एई एके जैन के साथ ही उनके सहयोगी अवर अभियंताओं संदीप कुमार और जयकरण को इस योजना पर तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। बताया गया कि महावीर चौक से प्रकाश चौक के भवनों को सर्वे तो एमडीए की टीम ने कर लिया है। इसके बाद ही इस क्षेत्र का चयन किया गया है। यह सड़क पूरी तरह से व्यवसायिक है और यहां पर बड़े व्यवसायिक भवन बने हुए हैं। इनमें शोरूम और हॉस्पिटल भी शामिल हैं। जल्द ही इस क्षेत्र के सभी भवन स्वामियों और व्यापारियों के साथ एमडीए मीटिंग करते हुए अपनी योजना को उन तक पहुंचाने के लिए तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में व्यापारियों के साथ मीटिंग की जायेगी। 

Similar News