जहीर फारूकी ने डीएम से पुरकाजी में मांगा इंटर कॉलेज, खुद देंगे डेढ़ करोड़ की जमीन

आजादी के बाद से शिक्षा के पैमाने पर बदहाल पुरकाजी में दसवीं तक का भी स्कूल नहीं, डीएम उमेश मिश्रा को सौंपा ज्ञापन;

Update: 2025-01-21 10:13 GMT

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन होने की हैसियत से जहीर फारूकी एडवोकेट लगातार अपने अभूतपूर्व कार्यों के चलते देश और प्रदेश में एक अलग पहचान बनाने में सफल रहे हैं। अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने पुरकाजी नगर को डिजीटल सुरक्षा को एक ऐसा कवच दिया, जिसको लेकर जिले के साथ ही प्रदेश के अधिकारी भी कांवड़ यात्रा के दौरान यहां आने पर उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं, उन्होंने पुरकाजी को यूपी की अव्वल नगर पंचायत बनाने के लिए अनेक कार्य किये, तो राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए सूली वाला बाग का अस्तित्व बदला और वो अपने तिरंगा यात्रा के लिए भी खास पहचान बनाने में कामयाब हुए। यही कारण रहा कि जनता ने उनको दोबारा चेयरमैनी सौंपी। अब जहीर फारूकी ने आजादी के बाद से शिक्षा के पैमाने पर बदहाल पुरकाजी की जनता को एक इंटर कॉलेज देने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जिलाधिकारी से मिलकर इसके लिए सरकार से मंजूरी दिलाने की मांग की है। इस इंटर कॉलेज के लिए वो निजी तौर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की जमीन मुहैया कराने को तैयार हैं। डीएम ने उनका जज्बा देखकर हौसला अफजाई करते हुए इस काम में हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

पुरकाजी देश के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के साथ ही देश और प्रदेश की राजनीति में खास मुकाम बनाने वाला क्षेत्र रहा है। यहां पर आजादी के बाद एक ही परिवार का राजनीति में एककाधिकार माना जाता रहा। चेयरमैनी से लेकर संसद सदस्य तक इस परिवार से रहे। यूपी में मंत्री तक इस परिवार के लोग बने, लेकिन शिक्षा के पैमाने पर पुरकाजी की बदहाली को दूर कराने में वो कामयाब नहीं हो पाये। यहां पर आज तक भी दसवीं की शिक्षा ग्रहण करने वाला कोई विद्यालय नहीं है। इस कारण टाउन का दर्जा मिलने के बावजूद भी यहां के बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए दूसरे क्षेत्रों तक जाना पड़ता है। पुरकाजी नगर पंचायत के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट लगातार इस मुहिम को उठाये हुए हैं। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल से ही पुरकाजी में इंटर कॉलेज स्थापित कराने के लिए संघर्ष शुरू किया, लेकिन नगर पंचायत के पास अपना लैंड बैंक नहीं होने के कारण समस्या बनी रही। मंगलवार को चेयरमैन जहीर फारूकी पुरकाजी में इंटर कॉलेज बनाये जाने की मांग को लेकर मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से मिलकर पुरकाजी में इंटर कॉलेज की आवश्यकता को लेकर चर्चा की। उन्होंने डीएम को बताया कि कस्बा पुरकाजी में आज तक भी कोई दसवीं तक की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल नहीं है, सैकड़ों गरीब बच्चे सरकारी स्कूल न होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और पुरकाजी कस्बा और क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चेयरमैन ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा को कहा कि वो प्रदेश शासन से इसके लिए मंजूरी दिलाने का काम करें, इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए वो अपने पास से जमीन देने को तैयार हैं। जो जमीन जहीर इंटर कॉलेज के लिए देने का मन बना चुके हैं, उसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई है। उनका कहना है कि इंटर कॉलेज बनने से पुरकाजी और आसपास के क्षेत्रों के परिवारों के बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा और उनको अपने क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अफसोस की बात है कि यहां से राजनीतिक फलक तक पहुंचने वाले लोगों ने अपनी सरकार और सत्ता होने के बावजूद भी शिक्षा का यह अंधेरे दूर करने के लिए कोई भी कदम नहीं बढ़ाया, जबकि हर बार जनता ने उनको चुनकर इज्जत से नवाजने का काम किया है। उनका कहना है कि पुरकाजी में इंटर कॉलेज के लिए उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। 

Similar News