MUZAFFARNAGAR--अधेड़ ने गोली मारकर की आत्महत्या

बीमारी के कारण परेशान था 50 वर्षीय अविवाहित धन्नू, जमीन-जायदाद भी नहीं थी नाम, तमंचा बरामद;

Update: 2023-11-23 09:47 GMT

मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में आज सवेरे एक अविवाहित अधेड़ व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला अभी आत्महत्या का ही बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार मृतक के नाम कोई जमीन जायदाद का भी मसला नहीं था। वह बीमारी के कारण अक्सर परेशान रहता था।

प्राप्त समाचार के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला में गुरूवार को सवेरे 50 वर्षीय अविवाहित धन कुमार उर्फ धन्नू पुत्र धर्मवीर सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया। मृतक के पास से ही पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया। परिजनों ने बताया कि मृतक धन्नू ने खुद ही गोली मार ली। गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गोयला गांव में एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। तमंचा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। इस मामले में जमीन जायदाद वाला मामला अभी तक सामने नहीं आया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मृतक काफी दिनों से पैन क्रियाज की बीमारी से पीड़ित था और अक्सर परेशान रहता था। उसका विवाह भी नहीं हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था। शराब के कारण ही वो गंभीर बीमारी से पीड़ित रहता था। इसी परेशानी में उसके द्वारा आत्महत्या करने की संभावना पुलिस जता रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही आगामी कार्यवाही की जायेगी। 

Similar News