सिर फिरे आशिक ने मां-बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम विष्णु है। वह 19 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था। परिजनों के विरोध की वजह से वह रंजिश रखता था। वह एक महीने से अपने दोस्तों के सामने कह रहा था कि वह किसी दिन बहुत बड़ा कांड करेगा।;
आगरा। सोमवार सुबह एक सिरफिरे आशिक ने मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक मां-बेटी के चेहरे और गर्दन पर चाकू से तब तक वार करता रहा, जबतक उनकी जान नहीं निकल गई। उनकी चीख सुनकर युवती की भाभी पहुंची तो युवक ने चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर वहां से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार आगरा के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार में एक युवक ने घर में घुसकर कमरे में सो रही मां-बेटी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उनकी चीख सुनकर जब युवती की भाभी वहां पहुंची तो युवक ने उन्हें भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और भाग खडा हो गया। ग्रामीणा इकठ्ठा होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने युवती की घायल भाभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपित का नाम विष्णु है। वह 19 वर्षीय युवती से एकतरफा प्यार करता था। परिजनों के विरोध की वजह से वह रंजिश रखता था। वह एक महीने से अपने दोस्तों के सामने कह रहा था कि वह किसी दिन बहुत बड़ा कांड करेगा। दोस्तों से यह भी पूछता था कि जेल में मिलने आओगे या नहीं। आज उसके इस कारनामे से उसके दोस्त भी हैरान हैं।