Muzaffarnagar....डकैती में 33 साल से फरार लुटेरे को दबोचा

साल 1985 में खतौली में मेरठ रोड पर रोडवेज की बस में सवारियों से की गई थी डकैती, पुलिस ने घोषित कर रखा था 25 हजार रुपये का इनाम।

Update: 2023-01-24 10:28 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना खतौली पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में 33 वर्षों से वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया है। इस बदमाश पर 1985 में रोडवेज बस में डकैती डालने का आरोप है, जो आज पकड़ा गया है। संयोग यह रहा कि इन तीन दशक के बाद यह लुटेरा बदमाश खतौली पुलिस के हाथ ही चढ़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खतौली पुलिस द्वारा आज मंगलवार को 01 शातिर अभियुक्त को मेरठ रोड पर ब्लाँक से आगे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना खतौली पर पंजीकृत डकैती के मुकदमे में वांछित व 25 हजार का इनामी अपराधी है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 01 नाजायज चाकू बरामद किया है।

इस सम्बंध में आज सीओ खतौली डाॅ. रविशंकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि करीब 33 साल पहले डकैती की घटना में वांछित लुटेरे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस तीन दशक पुरानी घटना का अनावरण किया है। उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर 1985 को वादी राजकुमार पुत्र प्रभु (बस परिचालक) द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बुलन्दशहर डिपो की रोडवेज बस की सवारियो के साथ डकैती की घटना कारित की गई है। तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर धारा 395, 397 और 412 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 312/1985 पंजीकृत किया गया था।

आज इस तीन दशक से ज्यादा समय से लंबित अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त करतार पुत्र कर्मसिंह निवासी दक्षिणी पट्टी थाना दौराला मेरठ को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। अभियुक्त इस मुकदमे में न्यायालय से जमानत पर बाहर आया हुआ था तथा न्यायालय की आदेशिकाओं का लगातार उल्लंघन करते हुए समय पर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अभियुक्त करतार को न्यायालय द्वारा मफरुर घोषित कर दिया गया, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उसके कब्जे से पुलिस ने 01 चाकू नाजायज बरामद किया है। इस गिरफ्तारी में संयोग भी जुड़ा है। बदमाश ने खतौली क्षेत्र में ही घटना की और खतौली थाने के मुकदमे में वांछिता रहा। खतौली पुलिस ने ही 33 साल के बाद उसको गिरफ्तार किया। दूसरा यह कि जिस स्थान पर 33 साल पहले आरोपी बदमाश ने रोडवेज बस में डकैती की वारदात को अंजाम दिया, आज उसी स्थान पर वो पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मोहित चैधरी, कांस्टेबल राहुल नागर और कांस्टेबल शुभम शामिल रहे। 

Tags:    

Similar News