गढ़ी नौआबाद में दरोगा रविन्द्र का अंतिम संस्कार, भाकियू ने जताया शोक

गाजियाबाद में चैकी इंचार्ज के पद पर थे तैनात, ट्रक चालक ने कोर्ट जाते समय बाइक में टक्कर मारकर कुचला, तीन साल पहले ही हुई थी शादी;

Update: 2024-01-24 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद के ग्राम गढ़ी नौआबाद निवासी यूपी पुलिस के उप निरीक्षक रविन्द्र बालियान का बुधवार को गमगीन माहौल में गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया। दरोगा के परिजनों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। करीब तीन साल पहले ही दरोगा की शादी हुई थी। वो चैकी प्रभारी के पद पर जनपद गाजियाबाद में तैनात थे और कोर्ट जाते समय ट्रक चालक ने टक्कर मारकर उनको कुचल दिया। भारतीय किसान यूनियन ने दरोगा रविन्द्र बालियान के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भौंराकला के गांव गढ़ी नौआबाद निवासी 40 वर्षीय सब इंस्पेक्टर रविंद्र बालियान जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर की आईटीएस चैकी पर प्रभारी के रूप में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी मोनिका व डेढ़ वर्ष का बेटा रुद्राक्ष है। 2 नवंबर 2023 में दरोगा रविंद्र बालियान को आईटीएस चैकी प्रभारी बनाया गया था। वर्ष 2015 में वह यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। वर्ष 2019 में उनकी शादी हुई थी। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे रविंद्र बालियान बुलेट से गाजियाबाद कोर्ट में एनबीडब्ल्यू वारंट लेने जा रहे थे। दिल्ली मेरठ मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट सवार दरोगा को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक मौके पर छोड़कर चालक फरार हो गया।

Full View

दरोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चैकी प्रभारी रविंद्र बालियान का बुधवार को गांव गढ़ी नौआबाद में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब शव गांव में पहुंचा तो उनकी पत्नी मोनिका और दूसरे परिजन पार्थिव शरीर को देखकर फूट-फूटकर रोते रहे। रविन्द्र की मौत पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से भी शोक संवेदना व्यक्त की गयी हैं। वहीं भाकियू के युवा नेता गौरव टिकैत ने भी शोक जताया है। 

Similar News