भाकियू के आह्नान पर किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च

भाकियू के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त पधाधिकारियो ओर सदस्यो ने अपने अपने ब्लाक के अध्यक्ष के साथ विभिन्न रूट पर गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया।

Update: 2024-01-26 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्नान पर शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा जिले के सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला गया। इस दौरान किसान अपने अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर देशभक्ति गीत गाते और बजाते हुए मार्च में शामिल हुए।

भाकियू के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी प्रदर्शन के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त पधाधिकारियो ओर सदस्यो ने अपने अपने ब्लाक के अध्यक्ष के साथ विभिन्न रूट पर गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सदर ब्लाॅक के कार्यकर्ताओं और किसानों द्वारा कूकड़ा ब्लाॅक से टैªक्टर तिरंगा मार्च शुरू किया गया। यहां से किसानों का यह मार्च शहर के विश्वकर्मा चैक, भोपा रोड, ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन, एसएसपी आवास, प्रकाश चैक, महावीर चैक, जानसठ ओवरब्रिज और टिकैत चैक होते हुए वापस कूकड़ा ब्लाॅक पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ।

Full View

इसके अलावा खतौली ब्लाक- खतौली नहर से बड़ा बाजार चैपला होते हुए खतौली तहसील पर समापन। बुढ़ाना ब्लाक- बुढ़ाना शुगर मिल से बुढ़ाना तहसील पर समापन। जानसठ ब्लाक- जानसठ तहसील से शुरू होकर सादपुर, गढ़ी से ताल्डा होते ही वापस तहसील पर समापन। पुरकाजी ब्लाक- पुरकाजी ब्लाक से भुराहेड़ी, हाईवे होता हुआ फलौदा होता हुआ फिर पुरकाजी। शाहपुर ब्लाक- शाहपुर ब्लाक से शुरू होकर माढी कुरैशी मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती होते हुए पीठ मैदान पर समापन। मोरना ब्लाक- रहमापुर गड़वड़ा सीकरी से बेलडा भोप्पा से होते हुए मोरना ब्लाक पर समापन। बघरा ब्लाक- बघरा ब्लाक से शुरू होकर, तितावी होते हुए ढोलरा मोड पर समापन। चरथावल ब्लाक- विकास खंड से शुरू होकर चरथावल निर्धारित प्वाइंट होते हुए विकास खंड पर समापन हुआ और इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहा। 

Similar News