होली के दिन भाजपा नेता के घर मातम, युवा पुत्र सहित दो की मौत

दोस्त की बहन के घर से होली खेलने के बाद वापस घर लौटते समय तीन दोस्त हादसे का शिकार हो गये। कार चला रहा दोस्त पुल से गुजरते हुए कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार करीब 50 फीट की ऊंचाई पर पुल से नीचे सड़क पर जा गिरी।;

Update: 2021-03-30 14:24 GMT

सहारनपुर। होली के दिन भाजपा नेता के घर युवा पुत्र की मौत हो जानेे के कारण कोहराम मच गया। होली के दिन एक कार के अंबाला रोड स्थित मेला गुघाल पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिरने से भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथी की मौत हो गई। हादसे में तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे घायल अमित को देहरादून के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पुल से नीचे गिरने के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू माधवनगर निवासी रोहन (18 वर्ष) के पिता संजीव विश्वकर्मा भाजपा केशव मंडल के उपाध्यक्ष हैं। रोहन इंटरमीडिएट का छात्र था। इसी मोहल्ले में रहने वाला उसका दोस्त रोहित (24 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार पीसीएस की तैयारी कर रहा था। वहीं, देहरादून रोड निवासी अमित पाल (26 वर्ष) भी पढ़ाई कर रहा है। सोमवार सुबह तीनों दोस्तों ने होली खेली। इसके बाद सरसावा में रहने वाली अमित की बहन के घर चले गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जब वह लौट रहे थे अंबाला रोड पर दोपहर करीब एक बजे मेला गुघाल पुल पर कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में रोहित, रोहन और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कुतुबशेर पुलिस इन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजन और मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। गंभीर अवस्था में परिजन उन्हें देहरादून के अस्पताल में ले गए, जहां रोहित और रोहन की मौत हो गई, जबकि अमित का उपचार चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।  

Similar News