पंचायत चुनाव-पति ने की ऐसी जिद, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पति पंचायत चुनाव में ग्रामीणों से वोट मांगने के लिए गया था, घर आकर देखा तो पत्नी रस्सी से फांसी पर झूल रही है। उसकी मौत हो चुकी थी।;

Update: 2021-03-11 16:23 GMT

औरैया। पंचायत चुनाव को रक्तरंजित सियासत का हिस्सा माना जाता रहा है। गांवों में प्रधानी की जंग में खून खराबा चुनाव और चुनाव के बाद भी देखने को मिलता है। चुनावी रंजिश ने न जाने कितने ही घर उजाड़ दिये हैं, ऐसी घटनाएं लगातार सामने आती हैं कि चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशियों में रंजिश के कारण खून खराबा हुआ है, लेकिन पंचायत चुनाव की तेज हो रही सरगर्मी के बीच जिले में एक ऐसी घटना की भी चर्चा है, जिसमें पति की चुनाव लड़ने की जिद में पत्नी ने अपनी जान गवां दी।

उत्तर प्रदेश के औरेया जनपद के आयाना थाना क्षेत्र के गांव महारतपुर निवासी शीलम पत्नी रजनीश पाल ने अपने पति के ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने की वजह से बीती रात्रि में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शीलम अपने पति को चुनाव लड़ने से रोकती थी और कहती थी कि चुनाव से तुम बर्बाद हो जाओगे। यदि तुम चुनाव लड़े तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। अपनी पत्नी की इस चेतावनी को एक मजाक समझकर पति गंभीर नहीं हुआ और पंचायत चुनाव लड़ने की अपनी मंशा को पूरा करने के लिए ग्रामीणों से जनसम्पर्क करने निकल गया।

ग्राम पंचायत महारतपुर की सीट ओबीसी पुरूष होने के कारण रजनीश पाल प्रधान पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। सीमित परिवार से ताल्लुक रखने वाले रजनीश पाल को उसकी पत्नी ने काफी समझाया कि चुनाव लड़ना हमारा काम नहीं है, लेकिन रजनीश पाल पर चुनाव लड़ने की धुन सवार हो रही थी। वह पत्नी की चेतावनी को दरकिनार करते हुए गाँव में वोट मांगने के लिए गया था तभी रात्रि में शीलम ने बकरी की रस्सी से कमरे में आलू की बोरियों पर चढ़ कर दीवार पर लगे कीला से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। रजनीश घर वापस आया तो पाया कि शीलम फंदे पर लटकी हुई है। रजनीश ने अपनी पत्नी के आत्महत्या करने की सूचना थाना अयाना में दी। शव को परिजनों ने ही फंदे से उतार लिया था।

सूचना पर सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय, एसएचओ अयाना पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। रजनीश की शीलम के साथ 2017 में शादी हुई थी, शीलम का एक साल का बेटा है, पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बच्चे को पीट रही थी तो ससुर सोवरन सिंह ने शीलम को डांट दिया, जिसको लेकर शीलम ने आत्महत्या कर ली। प्रधानी के चुनाव का कोई मुद्दा नही हंै। पत्नी को तो खुश होना चाहिए कि उसका पति प्रधानी का चुनाव लड़ रहा है।

Similar News