3 जिलों के 13 गांवों में नहीं होगा पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शासन तक सभी बाधाओं को दूर करते हुए हरी झण्डी मिल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी 03 जिले ऐसे हैं, जहां पर 13 गांवों में ग्राम प्रधान चुनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जारी तारीखों में चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे।;

Update: 2021-03-26 15:38 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से शासन तक सभी बाधाओं को दूर करते हुए हरी झण्डी मिल चुकी है, लेकिन इसके बाद भी 03 जिले ऐसे हैं, जहां पर 13 गांवों में ग्राम प्रधान चुनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जारी तारीखों में चुनाव नहीं कराये जा सकेंगे। इन गांवों में मौजूदा ग्राम प्रधान ही अपने पद पर बने रहेंगे। इसके लिए शासन ने भी निर्देश जारी कर दिये हैं।

यूपी निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के चार पदों के लिए एक साथ मतदान होगा। एक जिले में इन चारों पदों के लिए एक बार में ही चुनाव प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी। चार चरणों में होने वाले इन चुनावों के तहत मतदान 15 अप्रैल, 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना दो मई को होगी।

सीतापुर की तीन, बहराइच की एक और गोण्डा की नौ ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा न होने की वजह से इन पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पंचायत चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में विलम्ब हुआ। आरक्षण व सीटों के आवंटन आदि की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के पास समय सीमा काफी कम बची। इसलिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्यों के चारों पदों के चुनाव एक महीने की सीमित अवधि में करवाए जा रहे हैं। इन चारों पदों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई में ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के अप्रत्यक्ष चुनाव करवाए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव क्षेत्र और जिला पंचायतों के चुने हुए सदस्य अपने बीच में से ही करते हैं।

राज्य में तीन जिलों में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए कुछ ग्राम पंचायतों में रोक लगी है। इनमें बहराइच जिले की कपूरपुर ग्राम पंचायत, सीतापुर जिले की भटपुरवा, राही पेड़हिया व कैमहरा रघुबर दयाल ग्राम पंचायत और जनपद गोण्डा की सारावां, खानपुर, रामपुर खरहटा, परसिया, साहिबापुर, बल्लीपुर, मोहनपुर, जलालपुर, बहादुरा ग्राम पंचायत शामिल हैं। यहां पर कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण प्रधानों का ही राज चलेगा और इन ग्राम पंचायतों में अलग से चुनाव कराये जायेंगे।

Similar News