MUZAFFARNAGAR-गोकशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायल

रतनपुरी पुलिस ने काली नदी पर गाय को कटान से बचाया, एक बदमाश हुआ फरार;

Update: 2024-01-25 11:17 GMT

मुजफ्फरनगर। गोकशी को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की तरफ से फायरिंग करने में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। इसके साथ ही पुलिस ने गोकशों के कब्जे से जीवित गोवंश को भी बचाया।

यह मुठभेड़ बुधवार देर रात लगभग 11 बजे थाना रतनपुरी क्षेत्र में मंडावली खादर से भनवाडा जाने वाले रास्ते से काली नदी के निकट हुई। रतनपुरी थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि काली नदी के किनारे गन्ने के खेत में बदमाश गाय को लेकर जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची, तो दो बदमाश स्कूटी लेकर खड़े थे और गन्ने के खेत के किनारे पर गाय खड़ी थी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी और स्कूटी छोड़कर खेत में घुस गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी कोहरा होने की वजह से फायदा उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया। पुलिस टीम ने फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए कांबिंग की, लेकिन वह हाथ नहीं आया। मुठभेड़ की जानकारी होने पर सीओ गजेंद्रपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे। घायल बदमाश को बुढ़ाना सीएचसी भिजवाया। गिरफ्तार आरोपित रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव रियावली निवासी उस्मान उर्फ छंगा है। मौके से एक्टिवा स्कूटर बिना नंबर, एक जीवित गाय, कटान के उपकरण, 315 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं।

सीओ बुढाना गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात रतनपुरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि भनवाड़ा जाने वाले रास्ते पर काली नदी के किनारे गन्ने के खेत में दो बदमाश गोकशी के लिए लेकर जा रहे है, इसके बाद पुलिस को गन्ने के खेत के पास दो बदमाश स्कूटी व एक गाय लेकर दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाश टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए गन्ने के खेत की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की। जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, अन्य एक बदमाश अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाते हुए गन्ने के खेत में घुसकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने फरार हुए बदमाश की तलाश में जंगल में लगातार काॅम्बिंग की, लेकिन वह फरार होने मे सफल रहा। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ रतनपुरी व शाहपुर और मेरठ के सरूरपुर व परतापुर थानों पर गोकशी, गैंगस्टर आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

बुढ़ाना में फाइनेंस कर्मियों से बदमाशों ने की लूट, हिंडन नदी में मिला महिला का शव

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों के साथ हुई लूट की वारदात को खोलकर सांस भी नहीं लिया कि बदमाशों ने बुढ़ाना सर्किल में फिर से फाइनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस में हड़कम्प मचा दिया है।

बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगवा टाली रोड पर बेखौफ लुटरों ने एक बार फिर फाइनेंस कर्मियों को निशाना बनाया है। उनसे लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। लूट की घटना के बाद बुढ़ाना इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा और सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। इसके साथ ही बदमाशों की तलाश के लिए पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया। पुलिस ने जनपद चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस को बदमाशों के बारे में सुराग नहीं मिला था। दूसरी ओरे गुरूवार सवेरे भौराकला थाना क्षेत्र की हिंडन नदी में शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार शव किसी महिला का है और प्रयासों के बावजूद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बाद में पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Similar News