मुख्तार अंसारी को लाने गई पुलिस बैंरग लौटी, तीन महीने का बेड रेस्ट बताने के कारण नहीं हो सकी कार्रवाई
पंजाब सरकार की ओर से बसपा विधायक मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजते हुए कहा गया है कि मुख्तार अंसारी डायबिटीज, स्लिप डिस्क और डिप्रेशन समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए उन्हें तीन महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है।;
लखनऊ। पंजाब की सरकार ने यूपी पुलिस को धचका दे दिया। यूपी पुलिस की पचास सदस्यीय टीम पंजाब के रोपड़ जिला जेल में बंद माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी को पंजाब गई थी लेकिन पंजाब के मेडिकल बोर्ड ने मुख्तार का स्वास्थ्य खराब बताते हुए उसे तीन महीने का कंप्लीट बेड रेस्ट करने को कह दिया और पुलिस को बैरंग लौटना पडा।
माफिया के खिलाफ कार्रवाई में जुटी यूपी पुलिस को झटका लगा है। गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में बाहुबली मुख्तार अंसारी को प्रयागराज की एमपी-एमलएलए कोर्ट में 21 अक्टूबर को पेश किया जाना था। इसके लिए यूपी पुलिस की भारी भरकम टीम एक टीम प्राॅडक्शन वारंट लेकर रोपड़ गई , लेकिन वहां से टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। पंजाब सरकार की ओर से बसपा विधायक मुख्तार की मेडिकल रिपोर्ट यूपी सरकार को भेजते हुए कहा गया है कि मुख्तार अंसारी डायबिटीज, स्लिप डिस्क और डिप्रेशन समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए उन्हें तीन महीने के बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। इस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुख्तार को कोर्ट मेें पेश करने का यूपी पुलिस का मंसूबा अधूरा रह गया।
मुख्तार अंसारी के ऊपर फर्जी दस्तावेज के आधार पर शस्त्र लाइसेंस जारी करवाने के अलावा उनके बेटे और पत्नी पर भी कई मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। मुख्तार की पत्नी और बेटा फरार हैं। मुख्तार अंसारी लगभग 22 महीने से जेल में हैं। उन्हें पहले यूपी की जेल में रखा गया था लेकिन यहां से जनवरी 2019 से पंजाब की जेल में शिफ्ट किया गया।