BHARAT RATNA-देश के किसान और कमेरों के लिए गर्व का दिनः मदन भैया

रालोद के खतौली से विधायक मदन भैया ने कहा कि किसान और कमेरों के लिए तो इससे बड़ा और कोई त्यौहार नहीं हो सकता।;

Update: 2024-02-09 10:42 GMT

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुशी का माहौल है। रालोद के खतौली से विधायक मदन भैया ने कहा कि किसान और कमेरों के लिए तो इससे बड़ा और कोई त्यौहार नहीं हो सकता। क्योंकि चौधरी चरण सिंह ने किसान के हितों के लिए और किसानों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।

अपने जीवन में देश के लिए अतुल्य योगदान की खातिर चौधरी चरण सिंह जी भारत रत्न जैसे इस सर्वोच्च सम्मान के वाकई हकदार थे। केंद्र सरकार के इस फैसले से हम सबको हर्ष और आनंद की अनुभूति हो रही है। इसी के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने वाले स्व पी वी नरसिम्हा राव जी एवं देश में हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना भी हम सब के लिए गर्व और गौरव की बात है।

Similar News